Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

इमरान के लिए काम कर रहे राहुल गाँधी

पटना : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विवादित मध्यस्थता वाले बयान पर राजनीति गरमा गई है। पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से बयान अने लागे है।

भाजपा के फायर ब्रांड नेता व केन्द्रीय मंत्री ग्रिराज सिंह ने ट्वीट कर राहुल गाँधी और पाकिस्तान को ट्रम्प के द्वारा मध्यस्थता करने वाले बयान का जवाब देते हुए लिखा है कि कांग्रेस की स्थिति पाकिस्तान के चीयरलीडर की तरह हो गई है। पाकिस्तान को नसीहत देते हुए लिखा है कि पाकिस्तान अब रेफरेंडम और कश्मीर का राग अलापना छोड़े और पीओके को भारत को सौपने की तयारी शुरू कर दे क्योंकि यह मोदी की सरकार है नेहरु की नहीं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों अमेरिका गए हुए है। जंहा अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की और इसी दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मसले पर मध्यस्थता करने की बात कही। उन्होंने बताया की ओसका में जी- 20 की बैठक के दौरान मोदी के साथ बात हुई थी जिसमे मोदी ने मध्यस्थता करने की बात कही थी। हालाँकि भारत के विदेश मंत्री ने ट्रम्प के इस दावे को ख़ारिज किया है।

राहुल गाँधी ने इस मध्यस्थता वाले मसले पर ट्वीट कर कहा है कि अगर यह बात सही है तो मोदी ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 1972 के शिमला समझौते के खिलाफ काम किया है और भारतीय उद्देश्यों के साथ धोखा है। राहुल गाँधी ने यह भी कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह जनता को बताना चाहिए की ट्रम्प के साथ क्या बात हुई थी।