Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

तेजस्वी की अहम बैठक, शामिल होंगे सभी विधायक उम्मीदवार

पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा धन्यवाद यात्रा निकालने से पहले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रहे सभी 144 विधायक उम्मीदवारों की बैठक 21 जनवरी को राजद कार्यालय पटना में बुलाई गई है। इस बैठक में महागठबंधन द्वारा आहूत 30 जनवरी को मानव श्रृंखला को लेकर भी बातचीत की जाएगी।

तेजस्वी यादव द्वारा बुलाई गई इस बैठक में पार्टी के सभी एमएलसी और प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इन लोगों से बातचीत के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा आगामी कार्यक्रम तथा पार्टी की आगे की रणनीति सभी नेताओं को बताएंगे। इस बैठक को लेकर सभी विधायक उम्मीदवारों और एमएलसी को निमंत्रण भेज दिया गया है।

जानकारी हो कि तेजस्वी यादव के पहले ही बता चुका है कि उनके द्वारा निकाले जाने वाला धन्यवाद यात्रा बिहार के कुल 243 विधानसभा क्षेत्रों में होगा। इसके तारीख को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि तारीख का ऐलान बिहार विधानसभा बजट सत्र के तारीख के ऐलान के बाद किया जाएगा।