Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

अवैध बालू खनन : खान एवं भूतत्व विभाग के उप निदेशक पर EOU की रेड, 89 लाख 88 हजार रुपये की संपत्ति कर रखी है अर्जित

पटना : अवैध बालू खनन मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने बड़ी कार्रवाई की है। आर्थिक अपराध इकाई ने खान एवं भूतत्व विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के तीन ठिकानें पर छापेमारी की है। जिन तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई है उसमें पटना स्थित किराए के मकान, न्यू सचिवालय स्थित उनका कार्यलय और औरंगाबाद स्थित पैतृक आवास शामिल है।

सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप

आर्थिक अपराध इकाई के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार खनन एवं भूतत्व विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। सुरेंद्र ने अपनी आय से 68.32% अधिक की संपत्ति अर्जित कर रखी है जिसका कुल आय 89 लाख 88 हजार रुपये बताया जा रहा है।

आर्थिक अपराध इकाई ने सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के विरुद्ध एक्शन लेने से पहले आर्थिक अपराध थाना में IPC की धारा 13(2) और 13 (1)(b) भ्रष्ट्राचार निषेध अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।

सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर बीते 17 तारीख को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद आज यानी की सोमवार को उनके तीन ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। इनमें औरंगाबाद स्थित पैतृक गांव योद्धा बिगहा, पटना के रूपसपुर इलाके में स्थित वेद नगर मोहल्ले के किराए के मकान में यहां उनका परिवार रहता है तथा पटना के विकास भवन सचिवालय स्थित कार्यालय में छापेमारी की जा रही है।