टल्ली पाए गए IGIMS के डॉक्टर,पुलिस ने भेजा जेल

0

पटना : बिहार में इन दिनों पूर्ण शराबबंदी कानून लागु है। लेकिन,इसके बाबजूद शराब का सेवन करने वालों की आदत नहीं सुधर रही है । इसी क्रम में नशे में धुत पटना के बड़े अस्पताल के डॉक्टर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, डॉक्टर साहब नशे में धुत होकर सड़क पर आम लोगों से झगड़ा कर रहे थे,साथ ही वह लोगों को गाली भी दे रहे थे। इसके बाद वहां के लोगों ने नजदीकी थाने में इसकी सुचना दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर डॉक्टर को गिरफ्तार किया।

आईजीआईएमएस में जीआई के सर्जन हैं

दरअसल, यह मामला मौसम विज्ञान केंद्र के पास का है। जहां यह एक आम नागरिक से झगड़ा कर रहे थे, और खुद को इं‍दिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्‍थान का डाक्‍टर बता रहे थे। उनका कहना था कि वे गैस्‍ट्रो के डाक्‍टर हैं। जानकारी के अनुसार डाक्‍टर का नाम भारत भूषण है। फ़िलहाल पोस्‍टमार्टम विभाग में उनकी पोस्टिंग है।

swatva

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गर्दनीबाग थाने की पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची। वहां डॉक्टर नशे में राहगीरों से झगड़ा कर रहे थे। वह काफी देर से लोगों को गालियां दे रहे थे। लोगों का कहना था कि उसने शराब पी रखी है। उस दौरान उनके मुंह से शराब का गंध आ रहा था। थानाध्‍यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार डॉक्टर आईजीआईएमएस में जीआई के सर्जन (गेस्ट्रो इंट्रनो लॉजी) हैं। सामान्य भाषा में इसे पेट की बीमारियों का विशेषज्ञ कहा जाता है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, फिलहाल पुलिस से डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। इनपर एफआइआर कर उन्‍हें जेल भेजा जा रहा है। हालांकि,आइजीआइएमएसके चिकित्‍सा अधीक्षक डा. मनीष मंडल के अनुसार, इस नाम के कोई डाक्‍टर यहां नहीं हैं। वहीं फोरेंसिक विभाग के हेड डा. अमन कुमार ने भी ऐसे किसी डाक्‍टर के होने से इंकार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here