‘इफ्तार’ वाले दिन तेज प्रताप ने कई राजद नेताओं को पीटा था, इस्तीफा देने पहुंचे युवा राजद नेता
पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी के दिन वहां कई राजद नेताओं की बुरी तरह पिटाई की थी। इन्हीं में से एक पीड़ित नेता—युवा राजद महानगर अध्यक्ष रामराज यादव आज पार्टी कार्यालय में इस्तीफा देने पहुंच गए। रामराज यादव ने कहा कि तेजप्रताप यादव ने 10 सर्कुलर रोड पर आयोजित इफ्तार वाली पार्टी में उन्हें बहुत बुरी तरह पीटा।
नए विवाद में फंसे लालू के बड़े लाल
रामराज यादव ने बताया कि जब मैंने तेज प्रताप से पूछा कि मेरी क्या गलती है तो उन्होंने कहा कि तुम राजद में हो, यही तुम्हारी गलती है। तुम वहां से हटो और छात्र जनशक्ति परिषद में चलो। रामराज यादव ने यह भी कहा कि उस दिन तेज प्रताप यादव ने उनके अलावा और भी कई लोगों से मारपीट की।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को इस्तीफा देने पहुंचे रामराज यादव ने उनसे अपनी पीड़ा बताई और इस्तीफा देने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार से भी सुरक्षा मुहैया काराए जाने की गुहार लगाई। युवा महानगर अध्यक्ष ने कहा कि उनकी जान को खतरा है।