पटना : केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे भाजपा के फायरब्रांड नेता और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने इफ्तार की सियासत में बढ़—चढ़कर हिस्सा ले रहे और इस कृत्य में एक दूसरे से होड़ लगा रहे राजनीतिक दलों पर करारा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जिस लगन से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मुस्लिम टोपी पहनकर इफ्तार में फोटो खिंचवा रहे हैं, यदि वे यही लगन और एकजुटता नवरात्र में दिखाएं तो भारतीय राजनीति का कायाकल्प हो जाए। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरों के साथ गिरिराज सिंह ने एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा नेता सुशील मोदी, जीतनराम मांझी, रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी में साथ ली गई तस्वीर शेयर की है।
कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फ़ोटो आते??…अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है??? pic.twitter.com/dy7s1UgBgy
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) June 4, 2019
गिरिराज ने क्या कहा अपने ट्विटर संदेश में
गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में जदयू के इफ्तार की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि यह कितनी खूबसूरत तस्वीर होती, जब इतनी ही चाहत से ये नेता नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर—सुदंर फ़ोटो आते?..अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते हैं और दिखावा करने में आगे रहते हैं? साफ है कि गिरिराज सिंह ने नाम लिये बिना विभिन्न दलों के नेताओं की इफ्तार के बहाने अपने राजनीतिक स्वार्थ साधने की मंशा को बेनकाब करने की नीयत से हमला बोला। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरिराज सिंह ने ऐसा करने में अपने एनडीए गठबंधन के नेताओं पर भी कोई नरमी नहीं बरती। गिरिराज के इस बेबाक अंदाज पर एनडीए के भीतर और बाहर से क्या प्रतिक्रिया मिलती है, यह देखने वाली बात होगी।