इफ्तार पार्टी से पहले पोस्टर वॉर, RJD को बताया A टू Z परिवार पार्टी

0

पटना : शुक्रवार की शाम नेता बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत राज्यभर की कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। वहीं, पटना के सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास में इफ्तार पार्टी से पहले शुक्रवार को राजद पर पोस्टर वार किया गया है।

राजधानी पटना के बेली रोड इलाके में भाजपा की होर्डिंग के ठीक बगल में राजद का एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में राजद को ए टू जेड फैमिली पार्टी बताया गया है। इस पोस्टर में लालू परिवार का फोटो दिख रहा है। वहीं नीचे की ओर पार्टी के कई नेताओं की तस्वीर लगाई गई है। पोस्टर किसने लगवाया, इसके बारे में स्पष्ट नहीं है, किंतु माना जा रहा है कि एनडीए की तरफ से ही इसे बनवाया और लगवाया गया है।

swatva

इस पोस्टर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राज्यसभा सदस्य मीसा भारती और विधायक तेजप्रताप साथ दिख रहे हैं। इसमें लालू को महाराज तो राबड़ी देवी को राजमाता बताया गया है। ऊपर बड़े अक्षरों में लिखा है एटूजेड फैमिली पार्टी। इनका उसूल है, जबतक काम है तबतक नाम है। बाकी दूर से ही सलाम है। लालू परिवार की तस्वीर के नीचे लिखा है, हे स्वार्थ तेरा शुक्रिया। एक तू ही है, जिसने लोगों को आपस में जोड़े रखा है।

पोस्टर के निचले भाग में मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, अब्दुलबारी सिद्धीकी, श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी और एमएलसी सुनील सिंह दिख रहे हैं। राजद नेताओं की तस्वीर के नीचे लिखा है, इन परिवारों के खेल पुराने हैं। कुर्सी पाने में पहले अपने बाकी सब बेगाने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here