Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज शिक्षा

4 जनवरी से कॉलेज, कोचिंग खोलना है तो करनी होंगी ये व्यवस्थाएं

पटना : कोरोना काल में बिहार सरकार ने 4 जनवरी से शिक्षण संस्थान खोलने का निर्णय ली है। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया है।

शिक्षा विभाग ने कुलपतियों, जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पचास फीसदी क्षमता के साथ ही शिक्षण संस्थान खोले जाएं। विभाग ने कहा कि पहले दिन 50% तो दूसरे दिन दूसरे 50% छात्र आएंगे। सभी स्कूली छात्रों को दो मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

कोचिंग संस्थानों व छात्रावासों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किया गया है। इसको लेकर कहा गया कि पानी की टंकी, किचेन, वाशरूम तथा अन्य जगहों को सेनेटाइज किया जाएगा। डिजिटल थर्मोमीटर, सेनेटाइजर तथा साबुन की सुविधा उपलब्ध करानी होगी। साथ ही छात्रों के बीच 6 फीट की दूरी रखी जाएगी।

शिक्षा विभाग ने कहा कि विद्यार्थी अभिभावक की सहमति से स्कूल जाएंगे। अगर छात्र घर पर ही पढ़ाना चाहता है तो उसकी अनुमति देनी होगी।