पुलिस की नौकरी करनी है, तो बिहार सरकार दे रही बड़ा मौका
पटना : देश के युवाओं को यदि पुलिस में नौकरी करने का शौक है तो बिहार सरकार उनके लिए एक सुनहरा मौका ले कर आई है। बिहार में उत्पादन और निबंधन विभाग के अधीन मद्यनिषेध सिपाही के 365 पदों के लिए बहाली निकाली गई है।
बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर राज्य के मुखिया खासे गंभीर नजर आ रहे हैं। उनके तरफ से राज्य के विभिन्न जिलों में घूम कर समाज सुधार कार्यक्रम भी किया जा रहा है, ताकि लोग उनकी अपील को सुनकर शराब का सेवन न करें।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ से राज्य के पुलिस कर्मियों को भी सख्त निर्देश दिया गया है कि सभी पुलिसकर्मी अपने थाना क्षेत्र में यह निगरानी करेंगे कि उनके यहां शराब का कारोबार न हो और जो भी कारोबारी हैं उनको जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालेंगे। मुख्यमंत्री का तरफ से पुलिस कर्मियों को खुली छूट प्रदान की गई है।
आवेदन की प्रक्रिया 19 दिसंबर से ही शुरू
इसी बीच अब बिहार सरकार द्वारा मध निषेध विभाग में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने को लेकर उत्पाद और निबंधन विभाग के अधीन मद्य निषेध सिपाही की भर्ती निकाली गई है। इस पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 दिसंबर से ही शुरू हो गई है। इस पद के लिए आवेदन करने को लेकर उम्मीदवारों को 1 महीने का समय दिया गया है, अर्थात इस पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2022 रखा गया है।
बता दें कि, इस पद के लिए उम्मीदवारों को पहले प्रारंभिक लिखित परीक्षा पास करना जरूरी होगा। इसके उपरांत शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। मद्यनिषेध सिपाही की सैलरी 21,700- 53,000 के बीच रखा गया है।
जानकारी हो कि, इस पद के 365 सीटों की बहाली में 126 सीटें सामान्य, 20 सीटें आर्थिक रुप से पिछड़े (EWS), 88 सीटें एससी, 6 सीट एसटी, 21 सीट पिछड़े, 82 सीटें ईबीसी और 13 सीटें पिछड़ा (महिला) के लिए रखा गया है।