Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

23 दिसंबर को पकड़नी हो ट्रेन तो रखें इस बात का ध्यान

पटना : सोनपुर मंडल के हाजीपुर और चकमकरंद स्टेशन के मध्य हाजीपुर-बछवारा दोहरीकरण कार्य हेतु ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हाजीपुर और चकमकरंद स्टेशन के मध्य हाजीपुर-बछवारा दोहरीकरण परियोजना के कार्य हेतु दिनांक 23.12.2021 को 09.00 बजे से 3.30 बजे तक 06.30 घंटे का ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जाएगा । इसके मद्देनजर दिनांक 23.12.2021 को इस रेलखंड पर चलने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी रूप से बदलाव किया गया है।

मार्ग परिवर्तित कर चलाई जानें वाली ट्रेनें :

उन्होंने बताया कि आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20502 आनंद विहार-अगरतला राजधानी एक्सप्रेस आगामी 22 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर-पटना-मोकामा-न्यू बरौनी जं. होकर चलेगी तथा यह ट्रेन पाटलीपुत्र के बजाय पटना जं. पर रूकेगी। इसके साथ ही ट्रेन संख्या 13206 पाटलीपुत्र-सहरसा एक्सप्रेस आगामी 23 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग वाया हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी होकर चलेगी।इसके अलावा ट्रेन संख्या 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस भी 23 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग वाया हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी होकर चलेगी ।

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें :

इसके आगे उन्होंने बताया कि, आगामी 23 दिसंबर को ट्रेन संख्या 03284 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर का आंशिक समापन हाजीपुर में किया जायेगा। इसके साथ ही बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03283 बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ हाजीपुर से किया जायेगा।

वहीं, आगमी 23 दिसंबर को ट्रेन संख्या 22450 नई दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को दानापुर मंडल में दिनांक 23.12.2021 को 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी। इसके अलावा कटिहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर आगामी 23 दिसंबर को कटिहार से अपने निर्धारित समय से 120 मिनट देर से खुलेगी।