खराब सड़कें देखीं, तो पीएम मोदी का नाम लेकर बिफरे भाजपा सांसद
कैमूर : सड़क सुरक्षा माह के तहत कैमूर पहुंचे भाजपा सांसद छेदी पासवान ने समाहरणालय कक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। इस बैठक के बाद उन्होंने एनएचएआई और सोमा आइसोलेक्स पर गंभीर आरोप लगाया।
भाजपा सांसद ने कहा कि एनएचएआई और सोमा आइसोलेक्स की मदद से एनएच -2 पर ओवरलोडेड ट्रकों का परिचालन जारी है। इस वजह से एनएच -2 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
इसके आगे उन्होंने कहा कि जितना बदतर स्थिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से औरंगाबाद की सड़कों का है इससे बदतर स्थिति पूरे देश की किसी भी सड़क का नहीं होगा। क्योंकि इस सड़क मार्ग पर एनएचएआई और सोमा आइसोलक्स के पदाधिकारियों की मिलीभगत से खुलेआम ओवरलोड ट्रक दौड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में एनएच -2 प्रमुख सड़क मार्ग में से एक है। इसके बाबजूद वाराणसी से औरंगाबाद तक यह काफी जर्जर स्थिति में है अगर यही स्थिति रही तो सड़क की स्थिति कभी नहीं सुधरेगी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर एनएचएआई के पदाधिकारियों से बात की गई है। अधिकारियों ने सड़क की स्थिति सुधारने का आश्वासन दिया है।