बिना अनुमति सचिवालय गए, तो होगी कार्रवाई

0

सचिवालय और संलग्न कार्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक

पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में आम से लेकर खास लोग अब इसके जद में आने लगे हैं। बिहार में आज रिकॉर्ड 749 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,274 हो गई है। कार्यपालिका में संक्रमण बढ़ने के डर से सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुये सचिवालय और संलग्न कार्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

गृह विभाग ने इस आशय में आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य में कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित बैठक में सचिवालय एवं अन्य संलग्न कार्यालय भवनों में आगंतुकों के प्रवेश के संबंध में निर्णय लिया गया है।

swatva

 

सभी सचिवालय भवनों में बाहर से आए आगंतुकों को प्रवेश के लिए जिस पदाधिकारी से मिलना हो उसकी दूरभाषा पर पूर्व में प्राप्त अनुमति से गेट पास निर्गत करने पर ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमसम्मत कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here