मोमोज खाते हैं तो रुक जायें, शख्स की मौत के बाद जारी AIIMS की एडवाइजरी जान लें
नयी दिल्ली : भारतीय युवाओं में खानपान में एक क्रेज तेजी से उभरा है। पिज्जा, बर्गर और मोमोज कल्चर का। दिल्ली हो या पटना, हर चौक चौराहे पर युवा मोमोज के लिए बेताब कतारों में दिख जायेंगे। अब इन्हीं मोमोज-प्रेमी युवाओं के लिए दिल्ली AIIMS ने एक शख्स की मोमोज खाने के बाद हुई मौत को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
दिल्ली में हुई अधेड़ की मोमोज खाने से मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक अधेड़ व्यक्ति की मोमोज खाने से मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर उसे दिल्ली AIIMS लाया गया जहां उसे बचाया न जा सका। डॉक्टरों ने मेडिकल जांच में पाया कि उस व्यक्ति की सांस की नली में एक मोमोज फंस गया था जिससे उसकी श्वांस नली अवरुद्ध हो गई। इससे दम घुटना शुरू हुआ और तत्पश्चात व्यक्ति को कार्डिएक अरेस्ट हुआ और मौत हो गई।
जानें क्या है AIIMS की एडवाइजरी में
इस घटना के बाद AIIMS ने अपने विशेषज्ञों के अध्ययन का हवाला देते हुए मोमोज खाने वालों के लिए चेतावनी देते हुए एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया कि मोमोज काफी स्मूथ और फिसलने वाला होता है। ऐसे में खाते समय मोमोज को न चबाया जाए या साबूत निगल लिया जाए तो यह काफी खतरनाक हो सकता है और व्यक्ति की सांस अवरुद्ध हो सकती है। इसके अलावा मोमोज व अन्य फास्ट फुड हमारी आंतों और लीवर को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए आप मोमोज सोच समझकर और चबा—चबाकर ही खायें।