Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

‘बाहर से आए तो कुछ दिन गुजरना होगा क्वॉरेंटाइन सेंटर में ‘

पटना : कोरोना के बढ़ते मामले और बेकाबू होती स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला किया है। राज्य सरकार ने अब बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति को 4 दिन क्वॉरेंटाइन सेंटर में गुजारना होगा।

राज्य सरकार ने सभी अनुमंण्डलों मे सभी सुविधाओं के साथ क्वारंटीन सेंटर बनाने की बात कही है। सभी क्वारंटीन सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। क्वारंटीन सेंटर में रहने वाले लोगो को बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी। इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखकर कहा है कि जल्द क्वारंटीन सेंटर के लिए भवनों का चयन कर लें।

बाहर से आने वाले जो लोग क्वारंटीन सेंटर में 4 दिन गुजारेंगे, बाद में पॉजिटिव पाए जाएंगे उन्हें आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया जाएगा। जो लोग 4 दिन रहकर अपनी पूरी जांच कराना चाहते हैं, उन्हें भी रहने की इजाजत होगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए ये कवायद की जा रही है।

इसके साथ ही क्वारंटीन सेंटर में खाने, पीने, रहने, बिजली और शौच की पूरी व्यवस्था रहेगी। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने डीएम को पत्र लिखकर बताया है कि सभी क्वारेन्टीन सेंटर में भोजन की अच्छी व्यवस्था हो। भोजन बनाने, खाने की जगद साफ सुथरा होना चाहिए। सभी लोगो के लिए साबुन, सेनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था होगी।साथ ही सभी लोगों को पूरी तरह मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जाएगी।