Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

गाड़ी ऑनर हैं तो अब कई सेवाओं के लिए ‘ऑनलाइन’  देगा व्यर्थ के चक्कर से मुक्ति

नयी दिल्ली: यदि आप किसी भी प्रकार का गाड़ी रखते हैं तो केंद्र सरकार अब आपको कई सेवाएं ऑनलाईन करने की सुविधा देने का निर्णय कर चुकी है। इन सुविधाओं में ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी रजिस्ट्रेशन तथा मालिकाना हक का आसान स्थानांतरण आदि शामिल हैं। इसके लिए अब आपको क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार गाड़ी मालिकों के लिए कुल 58 सेवाएं अब ऑनलाइन कर दी गईं हैं। आप इन सभी सेवाओं के लिए आधार ऑथेंटिकेशन कर जरूरी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं और व्यर्थ के भागमभाग से बच सकते है। हालांकि यह आधार ऑथेंटिकेशन स्वैच्छिक होगा।

परिवहन मंत्रालय की नई व्यवस्था के तहत आधार ऑथेंटिकेशन कर आप लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की कॉपी और उनका रिन्यूअल आसानी से करा सकते हैं। मंत्रालय ने ये सारी प्रक्रिया दो दिन पूर्व शुरू कर दी है। जिन लोगों के पास आधार नहीं है वे भी कोई दूसरा पहचान पत्र दिखा यह लाभ ले सकते हैं।