सरकार नहीं संभली तो अगस्त-सितंबर तक स्थिति और विस्फोटक हो सकती- तेजस्वी
पटना: बिहार में कोरोना काफी विकराल रूप धारण कर चुकी है। प्रदेश में औसतन 550 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को दिन के पहले अपडेट में 385 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से 12525 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9014 लोग अब तक इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही राज्य में अबतक 98 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ 3413 केस एक्टिव है।
कोरोना जांच को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण अप्रत्याशित रूप से बढ़ चुका है। सरकार को कहीं कोई चिंता नहीं। ना जाँच की, ना इलाज की। पूरा मंत्रिमंडल, प्रशासन और सरकार चुनावी तैयारियों में व्यस्त है। सरकार आँकड़े छिपा रही है। अगर सरकार नहीं संभली तो अगस्त-सितंबर तक स्थिति और विस्फोटक हो सकती है।
वहीँ देशभर की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 22,252 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही देशभर में कोरोना से 7,19,665 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पूरे देश में कोरोना से 20160 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ देश में 2,59,557 केस एक्टिव है। जबकि इलाज के बाद 4,39,948 लोग ठीक हो चुके हैं।