Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

शिवलिंग को तमाशा बताओगे तो तांडव होगा ही, वरिष्ठ कांग्रेसी ने शीर्ष नेतृत्व को हड़काया

नयी दिल्ली : सिब्बल समेत कई वरीय नेताओं के कांग्रेस छोड़ने के बाद अब राज्यसभा चुनाव में पार्टी की उम्मीदवारी को लेकर विभिन्न राज्यों में नेताओं और विधायकों के बागी होने की खबर है। राजस्थान में जहां पार्टी की सरकार है, वहां से 4 राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी है। लेकिन यहां 4 कांग्रेसी विधायकों ने अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है। इसे देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक ट्वीट कर आलाकमान को जबर्दस्त हड़का दिया।

राजस्थान और अन्य राज्यों में बगावत

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने ट्वीट में लिखा कि—’अगर आप शिवलिंग को तमाशा बताओगे तो ताण्डव तो होगा प्रभु’। श्री कृष्णम ने इसमें कांग्रेस की नीतियों और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर कटाक्ष किया है। ट्वीट में उन्होंने सीएम अशोक गहलोत और उनकी सरकार में खेल मंत्री अशोक चांदना को टैग भी किया है। माना जा रहा है कि आचार्य प्रमोद ने वाराणसी के ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग पर अशोक गहलोत के पुराने बयान और राजस्थान में बनी ताजा राजनीतिक स्थिति को लेकर पार्टी आलाकमान पर तंज कसा है।

रास चुनाव और ज्ञानवापी पर उलझन

मालूम हो कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में हुए सर्वे को लेकर हिंदू पक्ष ने दावा किया कि वहां शिवलिंग मिला है। इसपर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे को लेकर देश में एक नया तमाशा शुरू करने का आरोप लगाया था। आगामी 10 जून को 15 राज्यों की 57 सीटों पर राज्यसभा सांसदों का चुनाव होना है। इसमें राजस्थान में भी चार राज्यसभा सीटों पर मतदान होगा। लेकिन पार्टी वरिष्ठ और पुराने कांग्रेसियों के कांग्रेस छोड़ने और राज्यों में विधायकों/मंत्रियों के बागी तेवरों को संभाल नहीं पा रही। इसमें आलाकमान की नीतियों और उसकी कमियों को जिम्मेदार माना जा रहा है।