नयी दिल्ली : पंजाब सीएम फेस के लिए कराए गए सर्वे में मुख्यमंत्री चन्नी से मात खाने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी हाईकमान को खुली धमकी दी है। उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में ऊपर बैठे लोगों को कठपुतली सीएम चाहिए। सिद्धू ने कहा, “अगर नया पंजाब बनाना है तो यह मुख्यमंत्री के हाथों में है। लेकिन पार्टी में शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं जो उनकी धुन पर नाच सके। सिद्धू ने अपने समर्थकों से पूछा कि क्या आपको ऐसा सीएम चाहिए?
टॉप पर बैठे लोग चाहते हैं कठपुतली CM
कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि उसकी पंजाब ईकाई कई खेमों में बंटी हुई है। एक खेमे की उलझन दुरुस्त होती नहीं कि एक नया खेमा खड़ा हो जा रहा। जबसे पंजाब कांग्रेस में सिद्धू की इंट्री हुई तब से यह और बढ़ गई। पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर सिद्धू को दिक्कत हुई। फिर चन्नी सीएम बने तो शुरुआत से ही सिद्धू ने उनकी भी मुखालफत शुरू कर दी। यही कारण है कि सीएम चन्नी और सिद्धू दोनों विस चुनाव में सीएम फेस की घोषणा की मांग करने लगे।
विवाद सुलझाने को राहुल ने कराया सर्वे
अपने पंजाब दौरे के दौरान राहुल गांधी ने यह बात कही कि पार्टी के सर्वे में लोगों की राय जिसके पक्ष में होगी उसी को सीएम फेस बनाया जाएगा। राहुल गांधी के ऐलान के बाद कांग्रेस पार्टी पंजाब में सीएम कैंडिडेट के लिए सर्वे कराया। इसमें कांग्रेस ने प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं, सांसदों और विधायकों से राय जानने की कोशिश की। मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर दो ही नामों पर चर्चा चली।
सीएम कैंडिडेट की रेस में चन्नी आगे
सर्वे के नतीजों में चन्नी ने सिद्धू को मात दे दी। बताया जाता है कि अब मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू को इस मामले में वरीयता नहीं दी जाएगी। कांग्रेस के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया, ‘पार्टी इतने सारे प्रयास इसीलिए कर रही है ताकि जो भी फैसला लिया जाए वह पारदर्शी हो। जो भी इस सर्वे में पिछड़ जाए वह दूसरे पर कीचड़ न उछाल सके।’ इसी सूचना के बाद नवजोत सिद्धू नाराज हो गए और उन्होंने सीधे—सीधे आलाकमान को ही धमकी पर ले लिया।