ICSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, पटना जोन में छात्राओं का जलवा
नयी दिल्ली : ICSE 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। सीआईएसई परिषद ने देशभर के तीन लाख से अधिक छात्रों के रिजल्ट की घोषणा की है। बिहार में पटना जोन से दसवीं की परीक्षा में 18 स्कूलों के तीन हजार एवं बारहवीं में सात स्कूलों के 750 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। 12वीं में राजधानी के संत जोसेफ कांवेंट की छात्राओं का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा।
पटना के इन स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन
संत जोसेफ कांवेंट स्कूल की विज्ञान की छात्रा निशिता निधि ने 99.75 फीसद अंक लाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उसी स्कूल की वाणिज्य की छात्रा सौम्या ने 99.25 फीसद अंक जबकि कला संकाय की छात्रा तनिशा विक्टर ने 98.75 फीसद अंक प्राप्त किया है। इसके अलावा डान बास्को एकेडमी, माउंट कार्मेल हाईस्कूल, संत जेवियर हाईस्कूल, इंटर नेशनल स्कूल, संत पॉल, लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल का प्रदर्शन बेहतर रहा। दसवीं की परीक्षा में डान बास्को एकेडमी के शशांक कुमार का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा। शशांक को दसवीं की परीक्षा में 99 फीसद अंक प्राप्त हुआ है।
99.98% बच्चे हुए पास
भारत में इस साल ICSE में 99.98 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। जबकि 12वीं का पास पर्सेंटेज 99.76 फीसदी रहा है। परिणामों के मुताबिक देश में छात्र और छात्राओं दोनों का पास परसेंटेज 99.98 फीसदी रहा है। वहीं 12वीं में छात्रों का पास परसेंटेज 99.86 फीसदी और छात्राओं का पास परसेंटेज 99.66 फीसदी रहा है।
इस तरह चेक करें रिजल्ट
1. ICSE की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर जाएं।
2. होम पेज पर आपको ‘रिजल्ट 2021’ लिखा नजर आएगा. उस पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आपको ICSE या ISC में से किसी एक का चयन करना होगा।
4. इसके बाद आपसे विशिष्ट आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज करने को कहा जाएगा।
5. इतना करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।
6. रिजल्ट अच्छे से देखने के बाद आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।