आईबी और इंटेलिजेंस के चक्रव्यूह में फंसे विधायक अनंत

0

पटना : पुलिस रिमांड में मोकामा विधायक अनंत सिंह की दो दिन चली लंबी पूछताछ आज खत्म हो गई। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद अनंत सिंह का मेडिकल चेकअप कराया गया फिर उन्हें बाढ़ कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया है। उन्हें फिर से रिमांड पर लिया जा सकता है।
लदमा में घर से हैंड ग्रेनेड, एके 47 व UAPA लगने के बाद विधायक अनंत सिंह से मिलिट्री इंटेलिजेंस एवं इंटेलिजेंस ब्यूरो के द्वारा भी पूछताछ किया गया है। इस पूछताछ में आरोपी को शारीरिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया जाता है। बल्कि, आरोपी को मानसिक रूप से संबंधित घटना में उलझाकर तथ्यों को बाहर निकाला जाता है। ऐसे में बाहुबली विधायक मिलिट्री इंटेलिजेंस और इंटेलिजेंस ब्यूरो के चक्रव्यूह में फंस गए हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो तथा बिहार पुलिस आपस में समन्वय स्थापित कर लंबी पूछताछ की है। जिसमें कि तथ्यों की प्रमाणिकता के लिए बाढ़ की ASP लिपि सिंह से आवश्यक बातचीत की गयी है। फिलहाल बाढ़ कोर्ट में पेशी के बाद विधायक को वापस बेउर जेल भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here