Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending झारखण्ड देश-विदेश

आईएएस पूजा सिंघल की 83 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क

रांची : मनरेगा घोटाला के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की गिरफ्त में आईं झारखंड की आईएएस पूजा सिंघल की करीब पौने 83 करोड़ की संपत्ति आज कुर्क कर ली गई। फिलहाल आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल जेल में हैं। उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की यह कार्रवाई ईडी ने धनशोधन रोकथाम कानून के तहत की है।

बताया गया कि जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है उनमें एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, एक डायग्नोस्टिक सेंटर और रांची में दो भूखंड शामिल हैं। पूजा सिंघल 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं और उन्हें ईडी ने इसी वर्ष मई माह में मनरेगा घोटाले के तहत धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तारी के बाद से ही पूजा सिंघल निलंबन में चल रही हैं और वे फिलहाल जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ जांच में पाया गया था कि मनरेगा घोटाले में भ्रष्टाचार की राशि पूजा सिंघल और उनके रिश्तेदारों के खातों में जमा की गई थी।