Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश

आईएएस की नौकरी छोड़ने वाले कश्मीरी शाह फैसल को विदेश जाने से रोका गया

नयी दिल्ली : छह माह पूर्व आईएएस की नौकरी छोड़कर जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट नामक राजनीतिक मोर्चा बनाने वाले शाह फैसल को आज बुधवार को पुलिस ने विदेश जाने से रोक दिया। उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया और एयरपोर्ट से ही कश्मीर भेज दिया गया। उन्हें कश्मीर में उनके घर में नजरबंद किया जाएगा।
पुलिस ने यह कदम पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत किया है। बताया जाता है कि शाह फैसल इंस्तांबुल की ओर जा रहे थे।
मालूम हो कि जबसे सरकार ने धारा 370 में बदलाव किया है तभी से शाह फैसल विवादित बयान दे रहे थे। आज भी फैसल ने कहा था कि हमारे सामने दो ही रास्ते हैं। कश्मीर कठपुतली बने या अलगाववादी। इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। शाह फैसल ने कहा कि राजनीतिक अधिकारों को दोबारा पाने के लिए कश्मीर को लंबे, निरंतर और अहिंसक राजनीतिक आंदोलन की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा था कि पूरी दुनिया में कश्मीर के लोग अपनी जमीन के गलत तरीके से भारत में शामिल होने से रो रहे हैं। उन्होंने राज्य के विशेष दर्जे को वापस करने की मांग की है।