Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

IAS का तबादला, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए IRS रविशंकर श्रीवास्तव

पटना : बिहार सरकार ने बिहार में कार्यरत कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसको लेकर समान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

जारी अधिसूचना के मुताबिक 2006 बैच के आईएएस अधिकारी और वर्तमान में वित्त विभाग में सचिव पद पर तैनात धर्मेंद्र सिंह को अब प्रबंध निदेशक बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही इनके पास बिहार राज्य आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा।

इसके साथ ही बिहार राज्य 2008 बैच के आईएएस अधिकारी के. सुरेंद्र कुमार को विशेष सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के पद से स्थानांतरित कर अपर कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति के पद पर तैनात किया गया है। जबकि 2010 बैच के आईएएस अधिकारी और पटना के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार परासर को अब राजस्व समिति के अपर कार्यपालक निदेशक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।

इसके अलावा 2018 बैच के आईएएस अधिकारी निखिल धनराज को मुंगेर का नया नगर आयुक्त बनाया गया है इससे पहले वह उप विकास आयुक्त लखीसराय के पद पर तैनात थे।

जबकि 1993 बैच के आईएएस अधिकारी संदीप पौंडरिक जो प्रधान सचिव विभाग में कार्यरत थे उन्हें अगले आदेश तक निवेश आयुक्त मुंबई एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार फाउंडेशन के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा राज्य सरकार ने आईआरएस रविशंकर श्रीवास्तव को केंद्रीय योगदान पर जाने के लिए रिलीव कर दिया है। शंकर श्रीवास्तव निवेश आयुक्त मुंबई, (अतिरिक्त प्रभार- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार फाउंडेशन ,पटना) को पैतृक विभाग या संस्थान केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली में के अधीन योगदान देने हेतु रिलीव कर दिया गया है।