Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

पटना विश्वविद्यालय में रैगिंग, 9 आरोपियों पर हुई कार्रवाई

पटना : बिहार के तमाम शिक्षण संस्थानों में एंटी रैगिंग सेल बनने के बावजूद गाहे-बगाहे रैगिंग का मामला निकल कर सामने आता रहता है।इसी कड़ी में पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले पटना साइंस कॉलेज से रैगिंग का जुड़ा मामला सामने आया है। यहां एक जूनियर स्टूडेंट्स से सीनियर स्टूडेंट ने जबरदस्ती dance करवाया है। विरोध करने पर जूनियर स्टूडेंट को सीनियर लोगों ने बुरी तरह से पीटा भी है। इसके उपरांत रैगिंग का शिकार होने वाले एक छात्र के पिता ने इसकी शिकायत यूजीसी से कर दी। जिसके बाद यूजीसी ने यह मामला कॉलेज को फॉरवर्ड किया। जिस पर कॉलेज में 9 सीनियर छात्रों पर कार्रवाई की है।

क्या है मामला

दरअसल, यह पूरा मामला पटना साइंस कॉलेज के फैराडे हॉस्टल का है।जहां 15 फरवरी की रात बीसीए पार्ट वन के छात्रों से सीनियर छात्रों ने डांस करवाया। वही एक जूनियर छात्र जोकि मैथ्स ऑनर्स का स्टूडेंट था उसने डांस करने से मना कर दिया जिस पर सीनियर स्टूडेंट में उसके साथ बुरा बर्ताव किया और मारपीट भी की। बाद में छात्र ने यह पूरा मामला अपने परिवार वाले को बताया। इसके बाद रैगिंग के शिकार छात्र के पिता ने शिकायत की।

आरा जिला का रहने वाला है छात्र

बता दें कि, पीड़ित छात्र आरा जिले का रहने वाला है। घटना के बाद उसके बाद पिता ने यूजीसी एंटी रैगिंग सेल में कंप्लेंट कर दी। 9 छात्रों के ऊपर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने जूनियर छात्र के साथ रैगिंग की और इस दौरान मारपीट भी। यूजीसी ने कॉलेज प्रशासन को पत्र लिखा और तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

यूजीसी की तरफ से नोटिस के लिए जाने के बाद पटना साइंस कॉलेज प्रशासन हरकत में आया है। शुरुआती जांच के बाद कॉलेज प्रशासन ने उन सभी नौ सीनियर छात्रों को हॉस्टल से बाहर कर दिया है जिन पर रैगिंग का आरोप लगा है।

इन पर हुई कार्रवाई

जिन छात्रों ने जूनियर के साथ रैगिंग की है उनमें इरफान अली, युसूफ, नवनीत कुमार, अब्दुल्ला, अमरजीत कुमार, आजाद आलम, शशि रंजन, रोहित सिंह और विवेकानंद झा शामिल हैं। फराडे हॉस्टल के अधीक्षक संदीप गर्ग ने यह कार्रवाई कॉलेज प्रशासन की तरफ से निर्देश मिलने के बाद किया है।