रेलवे अभ्यर्थियों के भारी विरोध के बाद NTPC और ग्रुप D परीक्षा पर लगी रोक
पटना : रेलवे परीक्षार्थी को लेकर रेलवे भर्ती बोर्ड ने बड़ा निर्णय लिया है। रेलवे भर्ती बोर्ड में रेलवे परीक्षार्थियों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन को देखते हुए आगामी परीक्षा पर रोक लगा दी है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी CBT 2 और ग्रुप D की CBT 1 परीक्षा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड फिलहाल इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन नहीं करेगा। मालूम हो कि, रेलवे भर्ती बोर्ड के नॉन टेनिकल पोस्ट एनटीपीसी के सीबीटी 2 और ग्रुप D के लेवल 1 के पहले चरण पहले स्तर की परीक्षाओं का आयोजन होने वाला था। लेकिन छात्रों के आंदोलन को देखते हुए इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
बता दें कि, इन दोनों चरण की परीक्षाओं का आयोजन फरवरी माह में होने वाला था। समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के हवाले से यह खबर प्रकाशित की गई है। पीटीआई के मुताबिक रेलवे के प्रवक्ता द्वारा यह बात अब से थोड़ी देर पहले कही गई है।
रेलवे भर्ती बोर्ड के आधिकारिक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों ही परीक्षाओं के आयोजन पर उम्मीदवारों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के चलते रोक लगाई गई है।