Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज

एनजीओ से संबंधित घोटाले में फरार आरोपी को CBI ने यूपी से किया गिरफ्तार

पटना : भागलपुर स्थित एनजीओ से संबंधित घोटाले में फरार आरोपी को आज यानि गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश, पटना की अदालत द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के आधार पर की गई। सीबीआई ने हेराफेरी करके सरकारी धन के लगभग 1000 करोड़ के गबन के आरोप में कुल 24 मामले दर्ज किए थे। इस मामले का खुलासा एनजीओ के संस्थापक व सचिव की मृत्यु के बाद सामने आया था।

जिसके बाद बिहार सरकार के अनुरोध पर इस मामले की जांच को सीबीआई के हाथ में सौंप गया था। यह आरोप है कि उक्त एनजीओ के कर्मियों ने जाली दस्तावेजों का प्रयोग कर उक्त एनजीओ के खातों में सरकारी धन को स्थानांतरित करने हेतु विभिन्न बैंकों यथा बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया आदि के कर्मियों के साथ मिलकर षड़यंत्र किया।

मामले में गिरफ्तार आरोपी एनजीओ के संस्थापक व सचिव की बहू को कथित तौर पर घोटाले में मुख्य आरोपी है जी कि जांच की शुरुआत से ही फरार चल रही थी। आरोपी को अदालत ने भी फरार घोषित कर दिया था। कठिन प्रयास और धैर्य के पश्चात, सीबीआई ने उसका पता उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।