Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured कटिहार बिहार अपडेट बिहारी समाज

पुलिस फायरिंग में जान गवाए लोगों के परिजनों से मिलने कटिहार पहुंची भाजपा के नौ सदस्य टीम

पटना : कटिहार के बारसोई प्रखंड में पुलिस के फायरिंग में जान गवाए लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे भाजपा के 9 सदस्य टीम ने मृतक के परिजनों से मिलकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है। पीड़िता के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए उच्च न्यायालय तक जाने के साथ ही सीबीआई जांच कराने की मांग की बात कही है। वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि नीतीश सरकार के राज में धरना प्रदर्शन या बिजली की मांग करने से पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठियां और गोलियां चलवाने का आरोप लगाया है।

दरअसल, कटिहार में बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानो पर पुलिस के द्वारा किये गए फायरिंग में गई तीन जानें को लेकर सियासत गर्म है। पुलिस के इस फायरिंग में सोनू साहा, मोहम्मद खुर्शीद तथा जख्मी मोहम्मद नियाज ने अपनी जानें गवाई थी। मृतिका के परिजनों से मिलने भाजपा के 9 सदस्य टीम ने परिजनों को इस मामले में न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग के साथ ही उच्च न्यायालय तक जाने की बात कही। साथ ही 25 लाख के मुआवजे के साथ ही घर के एक सदस्य को नौकरी दिलाने की सरकार से मांग की बात कही।

भाजपा के नौ सदस्य टीम ने बारसोई प्रखंड की घटना को जालियांवाला बाग बताते हुए कहा कि नीतीश सरकार के राज्य में बिजली की मांग पर किसानो को पुलिस की गोली खानी पड़ी। उसके बाद भी आज पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है यह बहुत ही शर्म की बात है। वहीं नौ सदस्य टीम में शामिल ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह बहुत कम है। नैतिकता के आधार पर नीतीश कुमार को अभिलंब अपने पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए। वही इस संबंध में वरुण कुमार झा ने कहा कि बारसोई गोलीकांड में प्रशासन पूरी तरह से फेल है। सीसीटीवी फुटेज दिखाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।