गंगा की स्वच्छता, अविरलता और निर्मलता के लिए काम करने की जरूरत : दत्तात्रेय होसबाले

0

पटना : गंगा समग्र उत्तर-बिहार, दक्षिण- बिहार की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक इस्कॉन मंदिर पटना में संपन्न हुआ। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ लल्लू बाबू, राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष बाबूजी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह डॉ मोहन सिंह, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री भीखूभाई दलसानिया राष्ट्रीय मंत्री रामाशंकर सिन्हा गंगा समग्र दक्षिण बिहार संयोजक शम्भू नाथ पांडेय के द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने गंगा सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा में उतर कर प्रदूषण सिल्ट डिपोजिशन गाद जल की निकासी के बारे में जानकारी प्राप्त करना है। गंगा में रसायनिक खाद के इस्तेमाल न करने का आग्रह किया। रामाशीष बाबूजी ने संगठन विस्तार की योजना पर विस्तार से कार्यकर्ताओं से चर्चा किया।

swatva

उन्होंने कहा की गंगा 15 आयामों जैसे गंगा आरती, घाट स्वच्छता, जैविक कृषि, सहायक नदी, पर्व-त्योहार, शिक्षण-संस्था आदि विभिन्न आयामों पर कार्य कर रहा है। आगामी सितम्बर में प्रान्त के सभी आयामों का अभ्यास वर्ग हरिद्वार में लगेगा। जिसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि गंगा समग्र गंगा ही नहीं बल्कि संपूर्ण जल की चिंता करता है। भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के संगठन मंत्री भिखूभाई दलसानिया ने कहा की गंगा समग्र गंगा की स्वच्छता, अविरलता और निर्मलता के लिए अच्छी तरह से काम कर रहा है।

उन्होंने संगठन द्वारा किए जा रहे 15 आयामों की सराहना की। समाज जागरण का गंगा के प्रति किये जा रहे गंगा समग्र कार्यकर्ताओं के भगीरथ प्रयास को सराहा। राष्ट्रीय मंत्री रामाशंकर सिन्हा ने बताया बैठक से कार्यकर्ताओं में उत्साह वर्धन हुआ है। बैठक का संचालन गंगा समग्र दक्षिण बिहार प्रांत के संयोजक शंभू नाथ पांडे ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत उत्तर बिहार के संयोजक एम एल सी सर्वेश सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से पटना महानगर संयोजक सुबोध कुमार, रामचन्द्र प्रसाद, प्रवीण कुमार सिंह, प्रीतम सिंह, सुलभा, उर्मिला सिंह, प्रीति, श्वेता श्रीवास्तव, रामानन्द कुमार, सुनील चौबे आदि उपस्तिथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here