ब्रह्मर्षि परिषद रामगढ़ ने समारोह आयोजित कर प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

0

अरवल रामगढ़ : ब्रह्मर्षि परिषद रामगढ़ के तत्वाधान में अशेश्वर सिंह ब्रह्मर्षि धर्मशाला के सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रविन्द्र प्रसाद शर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुलोचना कुमारी, विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक संजय कुमार राय तथा मुख्य वक्ता कालीचरण सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुए दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में स्वागत संबोधन अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने की। प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मिलित प्रतिभाशाली विद्यार्थी हर्ष कुमार आयुष कुमार निशा कुमारी सपना सिंह ज्योति कुमारी प्रियांशु कुमार समृद्धि भारद्वाज सोनाक्षी कुमारी आयुषी कुमारी प्रेरणा सिंह निशा कुमारी विभास कुमार रिया कुमारी आयुष राज को मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता सहित मंचासीन अतिथियों के द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह और पुष्प देकर सम्मानित किया गया।

swatva

इससे पूर्व मंचासीन मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि मुख्य वक्ता अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष संरक्षक गण को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुलोचना देवी ने कहा कि प्रतिभा समाज की धरोहर होती है प्रतिभा के बल पर समाज और राष्ट्र में स्थान को प्राप्त करते हैं उसी प्रतिभा के बल पर आज ब्रह्मर्षि परिषद ने समाज के होनहार बच्चों को पुरस्कृत कर गौरवान्वित करने का कार्य किया है विशिष्ट अतिथि संजय कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा की ब्रह्मर्षि परिषद ने होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित कर बच्चों की हौसले को अफजाई किया है।

प्रतिभाशाली विद्यार्थी आगे अपने भविष्य सजाने और संवारने में अपनी भूमिका को निर्वहन करते रहेंगे मुख्य वक्ता कालीचरण सिंह ने कहा की समाज की प्रतिभाशाली बच्चे समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगे ऐसा हमें विश्वास है। इस समारोह को सीपी संतन अनुपमा सिंह सोनाक्षी कुमारी दिवाकर सिंह ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर संजय सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर केके शर्मा ने किया। कार्यक्रम संयोजक विभन सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा से लेकर व्यवस्था को देखते हुए सफल कार्यक्रम में उनके साथ सहयोगी के रुप में समाज के अन्य सदस्य गण भी सम्मिलित थे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से बीएन सिंह, वृंदावन सिंह, नवल शर्मा, अशोक सिंह, सुरेंद्र शर्मा ,संत सिंह ,पवन सिंह, सुधीर सिंह, हरिकांत वत्स, सौरभ कुमार, अनिल कुमार, आनंद कुमार, ओमप्रकाश सिंह, मिशु सिंह, गोपाल शरण राय, अनिल कुमार, शशि भूषण सिंह, लालबाबू चौधरी, पदम भूषण हजारी, दयानंद ठाकुर, मुकेश सिंह, पिंटू शर्मा, पुरुषोत्तम सिंह, ललन सिंह, शालिग्राम सिंह, सत्येंद्र सिंह, शेखर शर्मा, गौरव प्रधान, सुशील कुमार, यूपी ठाकुर, परमेश्वर सिंह, रमेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार, धीरेंद्र कुमार सिंह, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here