भोजपुरी गायक गुंजन सिंह का ऐलान, कहा- नवादा से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र भवनपुर गांव के मशहूर भोजपुरी फिल्मों और एलबम के सुपरस्टार गुंजन सिंह ने नवादा लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वर्षों से नवादा लोकसभा सीट से बाहरी लोग जीतते आ रहे हैं जिससे नवादा का विकास अधर में लटका है। इस बार जनता की मांग है कि नवादा का बेटा ही नवादा का सांसद होगा जिसको लेकर इस बार चुनावी मैदान में आया हूं।
जब उनसे पूछा गया कि कौन सी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि टिकट मिले या ना मिले चुनाव हर हाल में लड़ना है और नवादा का विकास करना है। नवादा की जनता का हमें भरपूर समर्थन मिल रहा है और जनता के कहने पर ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया हूं। उन्होंने कहा कि अभी से ही जनता के हर दुख सुख में खड़ा हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह नवादा की जनता अपना प्यार आशीर्वाद मुझ पर बरसा रहे हैं हमेशा बना रहेगा और निश्चित रूप से मैं चुनाव जीतने का काम करूंगा। चुनाव जीतने के बाद शिक्षा स्वास्थ्य बिजली सड़क मेरी प्राथमिकताओं में शामिल होगा।
फिलहाल गुंजन सिंह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे यह स्पष्ट नहीं है। बताते चलें कि तीन दिन पहले विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवज्योति से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। कयास लगाये जा रहे थे कि गुंजन सिंह बहुत जल्द वीआईपी की नाव पर सवार हो सकते हैं। वैसे गुंजन सिंह ने फिलहाल किसी दल से प्रत्याशी न बनाये जाने के बावजूद भी निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके पूर्व उन्होंने भवनपुर आवास पर प्रखंड के प्रबुद्धजनों, पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया।