– प्रसाद और सामग्री परिजनों को बुलाकर किया वापस, पांचों को साथ ले गई पुलिस
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चेक पोस्ट पर उत्पाद एसआई रमेश कुमार सिंह वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। शनिवार को झारखंड की ओर से एक वैगनआर कांवरिया वाहन को रोककर तलाशी ली गई। पुलिस ने कार से एक बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया साथ ही वाहन में सवार पांच कांवरियों को गिरफ्तार कर लिया।
ब्रेथ एनालाइजर लगाने के बाद कांवरिया में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई थी। वाहन में 180 एमएल का एक चौथाई भाग शराब बरामद होने के बाद सभी को गिरफ्तार किया गया। उत्पाद एसआई रमेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद को जानकारी दी गई। सामान और प्रसाद परिजनों को वापस कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है। कांवरिया को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी कांवरिया मोतिहारी के रहने वाले हैं। वहीं, गिरफ्तार कांवरिया के परिजनों को समझा बुझाकर बाबा भोलेनाथ का प्रसाद और अन्य सामग्री को वापस कर दिया गया ।
बता दें कि बिहार के कुछ ऐसे लोग भी हैं जो भगवान का दर्शन करने से पहले ही शराब का दर्शन करते हैं। फिर भगवान की पूजा करते हैं। ऐसा ही देखने को मिला जब भगवान का दर्शन कर लौट रहे बाबा धाम से कांवरियों के पास शराब मिला है।