– सीएम नीतीश पर चिराग का हमला, बोले- रोजगार मांगने पर बरसाते हैं लाठी
नवादा : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान नवादा पहुंचे। इस दौरान डॉ. आरपी साहू के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि नवादा लोकसभा सीट पर लोजपा की दावेदारी होगी। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशी चुनने में जो भूल हुई उसके लिए मुझे खेद है। इस बार स्थानीय प्रत्याशी ही लोजपा की ओर से दिया जाएगा, जो यहीं रहे और जनता की समस्या को सुने।
सीएम नीतीश पर चिराग पासवान का वार
प्रेस वार्ता में चिराग पासवान ने कहा कि साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा और प्रत्याशियों के चयन में हमारी अहम भूमिका रही थी। इस बार भी मैं अच्छे प्रत्याशी का चयन कराने का कोशिश करूंगा। आगे उन्होंने कहा कि नवादा के गांधी मैदान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम आने वाले दिनों में जनसैलाब उमड़ पड़े यही मेरा प्रयास है।
चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरीके से नीतीश कुमार बिहार को बर्बाद कर के रख दिए हैं, उसे बदलना होगा। 33 सालों से लालू, राबड़ी और नीतीश के शासन काल में बिहार विकास करने की जगह विनाश के कगार पर पहुंच गया है। इस दौरान काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गांधी इंटर स्कूल में चिराग जैसे ही पहुंचे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार को 33 सालों में ठगने का काम किया गया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार दल बदल लेते हैं, लेकिन वह कुर्सी पर ही विराजमान रहते हैं। उनको कुर्सी की चाहत है। इस चाहत में वे दल बदल लेते हैं।
बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट के नारे के साथ इस बार बिहार कि हर तकदीर को बदल देना है। इसी को लेकर आज नवादा की धरती पर हम पहुंचे हैं, लेकिन यहां आने से पहले जो रोड की हमने स्थिति देखी वो बेहद खराब है। यहां पर लोगों को चलना भी मुश्किल है। कहीं बाढ़ से लोग त्राहिमाम में तो कहीं सुखार से लोग त्राहिमाम में है। बिहार में कहीं भी किसी भी लोगों को रोजगार नहीं मिल रही है। रोजगार मांगने वाले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार लाठी बरसाते हैं।