Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया ‘स्वच्छता-पखवाड़ा’

पटना : सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के मंत्री द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने का संकल्प लिया गया है। इन्हीं संकल्पों के अनुपालन में दिनांक 01 से 15 जुलाई तक ‘स्वच्छता-पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है। इस क्रम में बिहार एवं झारखण्ड़ क्षेत्रीय कार्यालयों यथा पटना व राँची एवं विभिन्न उपक्षेत्रीय कार्यालयों, गया, भागलपुर, हजारीबाग, धनबाद, दुमका, जमशेदपुर एवं डाल्टेनगंज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।

‘स्वच्छता-पखवाड़ा’ के तहत 11 जुलाई को रा.प्र.सां.का. (क्षे.सं.प्र.), क्षेत्रीय कार्यालय, पटना द्वारा बिहार महादलित विकास मिशन के तहत संचालित नारी गुंजन आवासीय विद्यालय, दानापुर में स्वास्थ व सफाई, पोषण, मोटे अनाज से संबंधित व्याख्यान व प्रर्दशन एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाना है। जैसा कि वर्ष 2023 को ‘मोटे अनाजों का वर्ष’ के रूप में भारत में मनाया जा रहा है ताकि इसके उपभोग में संवंर्धन किया जा सके।

इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यालय की छात्राओं में साफ-सफाई, स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित जागरूकता पैदा करना है। चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सुधा वर्गीज इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। इस कार्यक्रम में स्वच्छता, पोषण आदि से संबंधित फेरी भी निकाला जाएगा। समस्त कार्यकम उप महानिदेशक एन. संगीता की अध्यक्षता में संपादित होंगे।