पूरी उड़ीसा – राजेन्द्र सूरी सेवा संस्थान पुरी उड़ीसा में आयोजित भागवत सप्ताह मंगलवार को विधिविधान पूर्वक सम्पन्न हुआ। विद्धवान पंडित के द्वारा मंत्रोचार के साथ हवन पूजन किया गया। जिसके कारण संस्थान परिसर के अलावे इर्द गिर्द में भक्तिमय का वातावरण बना रहा। हालांकि पिछले कई दिनों से इस परिसर में भागवत कथा के मंत्रोंचार से भक्तिमय का वातावरण कायम रहा भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने के लिए आने वाले बिहार के श्रद्धालु भक्त का मुख्य केंद्र राजेंद्र सूरी सेवा संस्थान पूरी ही रहा।
श्रद्धालु भक्तों के लिए संस्थान द्वारा हर प्रकार की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई भागवत कथा के अंतिम दिन व्यास पीठ पर महामंडलेश्वर महंत श्री स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य महाराज द्वारा भागवत कथा के तहत कई प्रसंगों पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया गया।
इस दौरान देवकी वासुदेव विवाह भगवान कृष्ण अवतार के अलावे अन्य प्रसंगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि भगवान चतुर्भुज रूप में अवतार लिए लेकिन माता के आग्रह पर बाल रूप धारण किया और अपने लीलाओ के माध्यम से के माध्यम से जगत कल्याण के लिए कार्य प्रारंभ किया भगवान श्री कृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध कर अत्याचार को समाप्त किया इस अवसर पर महंत राधवेंद्रचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि पूज्य स्वामी जी महाराज द्वारा दिए गए निर्देशों का हर हाल में हम सभी लोग मिलकर पालन करंगे उनके पद चिन्हों पर चल कर ही संस्थान धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है।
मैं बिहार के कई गांव में मैं बिहार के कई गांव में जाकर भिक्षाटन से अर्जित राशि और अन्न भी लाता हु ताकि इस तरह के आयोजनों में आपलोगो को कोई कठिनाई नही हो। और यह परंपरा मैं जब तक जीवित रहूंगा कब तक चलता रहेगा आप सभी लोग प्रत्येक वर्ष की भांति भगवान जगन्नाथ किए दर्शन के लिए अवश्य आएं संस्थान आपकी सेवा में तत्पर रहेगी इस अवसर पर मुख्य यजमान सपत्नी संजय राय बोकारो, नागेंद्र शर्मा गया, रमाकांत शर्मा बाघमारा धनबाद, पपु सिंह बाघमारा धनबाद, कमल किशोर पांडे अरवल एकरौंजा, रामाधार शर्मा, विनोद शर्मा, के अलावे सैकड़ों श्रद्धालु भक्त कथा श्रवण एवं पूर्णाहुति में शामिल थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट