राजेंद्र सूरी सेवा संस्थान पूरी में आयोजित ज्ञान यज्ञ संपन्न

0

पूरी उड़ीसा – राजेन्द्र सूरी सेवा संस्थान पुरी उड़ीसा में आयोजित भागवत सप्ताह मंगलवार को विधिविधान पूर्वक सम्पन्न हुआ। विद्धवान पंडित के द्वारा मंत्रोचार के साथ हवन पूजन किया गया। जिसके कारण संस्थान परिसर के अलावे इर्द गिर्द में भक्तिमय का वातावरण बना रहा। हालांकि पिछले कई दिनों से इस परिसर में भागवत कथा के मंत्रोंचार से भक्तिमय का वातावरण कायम रहा भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने के लिए आने वाले बिहार के श्रद्धालु भक्त का मुख्य केंद्र राजेंद्र सूरी सेवा संस्थान पूरी ही रहा।

श्रद्धालु भक्तों के लिए संस्थान द्वारा हर प्रकार की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई भागवत कथा के अंतिम दिन व्यास पीठ पर महामंडलेश्वर महंत श्री स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य महाराज द्वारा भागवत कथा के तहत कई प्रसंगों पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया गया।

swatva

इस दौरान देवकी वासुदेव विवाह भगवान कृष्ण अवतार के अलावे अन्य प्रसंगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि भगवान चतुर्भुज रूप में अवतार लिए लेकिन माता के आग्रह पर बाल रूप धारण किया और अपने लीलाओ के माध्यम से के माध्यम से जगत कल्याण के लिए कार्य प्रारंभ किया भगवान श्री कृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध कर अत्याचार को समाप्त किया इस अवसर पर महंत राधवेंद्रचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि पूज्य स्वामी जी महाराज द्वारा दिए गए निर्देशों का हर हाल में हम सभी लोग मिलकर पालन करंगे उनके पद चिन्हों पर चल कर ही संस्थान धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है।

मैं बिहार के कई गांव में मैं बिहार के कई गांव में जाकर भिक्षाटन से अर्जित राशि और अन्न भी लाता हु ताकि इस तरह के आयोजनों में आपलोगो को कोई कठिनाई नही हो। और यह परंपरा मैं जब तक जीवित रहूंगा कब तक चलता रहेगा आप सभी लोग प्रत्येक वर्ष की भांति भगवान जगन्नाथ किए दर्शन के लिए अवश्य आएं संस्थान आपकी सेवा में तत्पर रहेगी इस अवसर पर मुख्य यजमान सपत्नी संजय राय बोकारो, नागेंद्र शर्मा गया, रमाकांत शर्मा बाघमारा धनबाद, पपु सिंह बाघमारा धनबाद, कमल किशोर पांडे अरवल एकरौंजा, रामाधार शर्मा, विनोद शर्मा, के अलावे सैकड़ों श्रद्धालु भक्त कथा श्रवण एवं पूर्णाहुति में शामिल थे।

देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here