नीट परीक्षा में सफल छात्र को कुशवाहा सेवा समिति ने किया सम्मानित

0

नवादा : नीट परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले लाईनपार मिर्जापुर मुहल्ला निवासी अरविन्द कुमार के पुत्र अंकित कुमार को समारोह आयोजित कर जिला कुशवाहा सेवा समिति द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष महेश्वरी प्रसाद ने किया। अंकित कुमार को कुशवाहा छात्रावास में फूलों का माला पहनाकर तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद उपस्थित लोगों द्वारा अंकित कुमार के पिता व गृहिणी माता नीलम कुमारी को मिठाई खिलाकर बधाई दिया गया। अंकित कुमार ने नीट की परीक्षा के सामान्य वर्ग में 5075 अंक तथा ओबीसी केटेगरी में 2082 स्थान प्राप्त किया है।

मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता की सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जीवन में अच्छा करने के लिए सपना देखिए और उस सपनों को समय रहते पूरा कीजिए साथ ही उन्होंने कहा कि बिना मेहनत और लगन के कुछ भी हासिल नहीं होगा।जानकारी के लिए बता दें कि अरविंद कुमार मूल रूप से नवादा सदर प्रखंड के ननौरा पंचायत के मेघुबिगहा गांव के निवासी हैं तथा वर्तमान में लाईनपार मिर्जापुर में घर बना कर रह रहे हैं।

swatva

कुशवाहा सेवा समिति के जिलाध्यक्ष महेश्वरी प्रसाद, सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, संरक्षक अर्जुन प्रसाद कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष शीतल प्रसाद, डॉ बसंत प्रसाद,दीपक कुमार, रामचन्द्र प्रसाद सोनी, आलोक कुमार, विक्की कुमार, राजेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार, अविनाश कुमार निराला, अशोक कुमार, डॉ राजेंद्र प्रसाद तथा अनुज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here