Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured अरवल बिहार अपडेट बिहारी समाज

रीमा, रुचि और ज्ञान प्रकाश ने नीट की परीक्षा में लहराया परचम

अरवल – नीट की परीक्षा में असेंबली ऑफ गॉड स्कूल ऑफ एजुकेशन सकरी अरवल के छात्र छात्रा ने अपना परचम लहराया है। इस विद्यालय के छात्र छात्राएं नित्य लंबी छलांग लगाने में सफलता हासिल कर रहे हैं। विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं में इस विद्यालय के छात्र छात्रा की सफलता अपने नाम के साथ साथ विद्यालय और जिले का नाम रोशन करने में पीछे नहीं रहते यही कारण है कि इस विद्यालय के कई छात्र राज्य और देश के कोने कोने में विभिन्न पदों पर आसीन होकर देश की सेवा कर रहे हैं।

विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार ने बताया कि नीट की परीक्षा में विद्यालय की छात्रा रीमा कुमारी मुख्यालय शहर निवासी ने सफलता पाई है। रुचि कुमारी औरंगाबाद दाउदनगर और ज्ञान प्रकाश उसरी चकिया निवासी ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। हालांकि ज्ञानप्रकाश में सीबीएससी की परीक्षा में भी 94 प्रतिशत अंक लाकर परचम लहराने का काम किया था।

विद्यालय के निदेशक ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा हर प्रकार की सुविधा और कोशिश की जाती है। ताकि बच्चे भविष्य में आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में आसानी से सफलता प्राप्त कर सके विद्यालय की सभी बच्चे की निगरानी विद्यालय परिवार द्वारा किया जाता है। बच्चों के प्रति शिक्षको की समर्पण भावना नित्य कामयाबी की ओर ले जा रही है।