जो खुद एकजुट नहीं है वह विपक्षी पार्टियां नरेंद्र मोदी को क्या बिगाड़ लेगी :- मंगल पांडेय
कुर्था (अरवल) : कुर्था विधानसभा संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री सह पश्चिम बंगाल प्रभारी मंगल पांडेय जहानाबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि रंजन के पैतृक गांव लारी पहुंचे एवं माँ सती की मंदिर में मत्था टेका उसके बाद पूर्व जिलाध्यक्ष के आवास पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि जो विपक्षी पार्टियां खुद एकजुट नहीं है वह नरेंद्र मोदी को क्या बिगाड़ लेगा प्रतिदिन विपक्षी पार्टियों का बैठक का समय में तब्दीली हो रही है ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब विपक्ष स्वयं विभिन्न मुद्दों पर एकमत नहीं है।
ऐसे में नरेंद्र मोदी को कुछ नहीं बिगाड़ सकता है आने वाले दिनों में फिर एक बार केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी और देश की कोई ताकत उन्हें रोकने वाली नहीं है हमने यहां हमेशा देखा है कि हमेशा विपक्षी पार्टियां एकजुट होती है और फिर तिनके की तरह भरभरा जाती है।
आज ही बिहार के घटनाक्रम पर नजर डालें तो जो सूचना आ रही है कि विपक्षी पार्टियों की बैठक हुई नहीं कि मंत्रिमंडल से एक पार्टी अलग हो गई है। ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो विपक्षी पार्टियां खुद एकजुट नहीं है वह देश के तमाम पार्टियों को कैसे एकजुट करेगी बैठक का डेट लगातार बदल बदल कर निर्धारित हो रही है जिससे स्पष्ट हो रहा है कि विपक्षी पार्टियां नरेंद्र मोदी के कार्यों से घबराकर तरह-तरह के राग अलाप रही है।
2014 एवं 2019 में तीसरा गठबंधन बनाया गया था जोकि एनडीए गठबंधन के सामने नहीं टिक पाया इसबार भी वो जितनी कोशिश एवं प्रयास कर लें वे सफल नहीं हो पाएंगे इनके बैठक में नहीं कोई नेता पहुंच रहे हैं न कोई दल पहुंच रहें हैं जिसके कारण इनको बार बार तिथि बदलनी पड़ रही है वहीं कार्यकर्ता के आवास पर भोजन करने के बाद मंगल पांडेय महादलित टोला में गए एवं महादलित लोगों से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को उनके पास पहुंच रही या नहीं इसकी जानकारी ली।
संजय सोनार की रिपोर्ट