पटना : इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर निकल कर सामने आ रही है कि 2000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया गया है। आरबीआई ने आज शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अब 2,000 रुपये के बैंक नोट नहीं चलेंगे। अगर आपके पास है, तो बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं। अभी आप इन नोटों से 23 मई से 30 सितंबर तक मार्केट में खरीद-फरोख्त कर सकते हैं।
बता दें कि आज शुक्रवार को आरबीआई ने एक विज्ञाप्ति जारी किया है जिसमें यह बताया गया है कि अब दो हजार रुपये का नोट को सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है। लेकिन यह लीगल टेंडर बना रहेगा। 2,000 रुपये का यह नोट 2016 के नवंबर महीने में लाया गया था। लेकिन अब यह बंद कर दिया गया है, आप इन नोटों को 23 मई से 30 सितंबर तक बैंकों में जाकर बदलवा सकते हैं। एक बार में मात्र 20,000 रुपये ही बदलवा सकेंगे।