Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

डीईओ कार्यालय से 8 लिपिकों का तबादला, 19 को संभालेंगे पदभार

– 38 लिपिकों को विभिन्न डीईओ कार्यालयों में पदस्थापित किया गया

नवादा : क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मगध प्रमंडल गया द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थापित 8 लिपिकों को स्थानांतरित करते हुए अपने प्रभार का आदान प्रदान कर 19 मई तक स्थानांतरित कार्यालयों में योगदान का निर्देश दिया है।

आरडीडीई ने अपने आदेश में कहा है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा तीन साल से अधिक अवधि से एक ही कार्यालय में पदस्थापित लिपिकों की सूची की मांग की गई और निदेशालय स्तर पर बैठक आयोजित कर लम्बी अवधि से पदस्थापित लिपिकों को अपने मूल कोटि में स्थानांतरण का निदेश दिया।

उक्त निदेश के आलोक में मगध प्रमंडल अंतर्गत प्रमंडलीय संवर्ग के कुल 38 लिपिकों को स्थानांतरित करते हुए विभिन्न जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालयों में पदस्थापित किया गया है। आरडीडीई के स्थानांतरण आदेश में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय नवादा के 8 लिपिक हैं। वहीं विभिन्न जिलों से 8 नए लिपिकों की पोस्टिंग नवादा में आरडीडीई द्वारा की गई है।

नवादा से स्थानांतरित लिपिक और पदस्थापित कार्यालय

नाम : कार्यालय

अनिल कुमार विद्यालय उपनिरीक्षिका जहानाबाद

विजय कुमार सिन्हा डीईओ ऑफिस गया

सुषमा कुमारी डीईओ ऑफिस गया

अशोक कुमार डीईओ ऑफिस गया

परोपकार रंजन डीईओ ऑफिस औरंगाबाद

पवन कुमार डीईओ ऑफिस गया

राजेश कुमार डीईओ ऑफिस गया

विनोद कु पांडेय डीईओ ऑफिस गया

नवादा डीईओ ऑफिस में आने वाले लिपिक

नाम : कार्यालय

राधेश्याम डीईओ ऑफिस औरंगाबाद

मृगेन्द्र कुमार डीईओ ऑफिस गया

सुबोध कुमार विद्यालय उपनिरीक्षिका जहानाबाद

पवन राम डीईओ ऑफिस गया

रंजीत कुमार डीईओ ऑफिस गया

शशि कुमार डीईओ ऑफिस गया

मंजर इकबाल डीईओ ऑफिस गयार

जनीश कुमार डीईओ ऑफिस गया।

नवादा से भईया जी की रिपोर्ट