17 साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो लैपटॉप ,17 मोबाइल, 70 पेज कस्टमर डाटा सहित एक लाख 15 हजार नगद बरामद

0

नवादा : जिले के वारिसलीगंज साइबर अपराधियों का सेफ जोन बन चुका है। क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ों युवा साइबर अपराध को माध्यम बनाकर रुपये कमाने में लगा हुआ है। शनिवार की देर रात्रि एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देशानुसार जिला व स्थानीय थाना की पुलिस छापेमारी टीम का गठन कर थाना क्षेत्र के चकवाय गांव में छापेमारी कर तीन नर्तकीयों के साथ पार्टी कर रहे 17 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रेसवार्ता का आायेजन कर एसपी राहुल ने बताया कि 11 और 12 फरवरी को आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा प्रदेश भर में साइबर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ था, इसके लिए आर्थिक अपराध इकाई पटना की एक टीम साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए नवादा आई थी।उक्त टीम के पास साइबर अपराधियों से संबंधित सूचना उपलब्ध था। सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसमें डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार, एसएसडीपीओ पकरीबरावां महेश चैधरी, वारसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा तथा तकनीकी शाखा नवादा के साथ आर्थिक अपराध इकाई की टीम को शामिल था।

swatva

टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चकवाय गांव में छापेमारी की गई, जहां साइबर अपराधियों के मुख्य सरगना ज्योतिष कुमार एवं एक अन्य सरगना साथी के साथ गांव स्थित अपने चाचा के निर्माणाधीन मकान में 17 सायबर अपराधी साथियों के साथ नर्तकियों के साथ पार्टी मनाते पकड़ा गया। अपराधियों के पास से 17 मोबाइल, दो लैपटॉप, विभिन्न बैंकों का 19 एटीएम कार्ड, एक स्वाइप मशीन, 70 पेज का कस्टमर डाटा सहित एक लाख 15 हजार नगदी बरामद किया गया।

बता दें कि जिले के वारिसलीगंज व नालंदा के कतरीसराय थाना क्षेत्र के जालसाजों के द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों को नौकरी, पेट्रोल पंप, मोबाइल टावर, जमीन का प्लॉट, महंगी गाड़ी, मोबाइल, लॉटरी में मोटी रकम निकलने तथा एटीएम बंद होने आदि का झांसा देकर लाखों-करोड़ों ठगी करने का मामला कई बार सामने आ चुकी है।

विभिन्न गांवों के हैं साइबर अपराधी

पुलिस छापेमारी में पकड़े गए अपराधियों में चकवाय गांव के भोला चैधरी का पुत्र ज्योतिष कुमार, रविंद्र दास का पुत्र पिंटू कुमार, कृष्णा चैधरी का पुत्र बब्लू चैधरी, नरेश दास का पुत्र अमित कुमार, सुनील चौधरी का पुत्र मिथुन कुमार, भोला चैधरी का पुत्र सतीश कुमार, पप्पू राम का पुत्र राजेश कुमार, अर्जुन चैरसिया का पुत्र रोशन कुमार, भुनेश्वर राम का पुत्र पिंटू कुमार, केदार ठाकुर का पुत्र सौरभ कुमार, सुनील मालाकार का पुत्र आकाश उर्फ मुन्ना, विजय ठाकुर का पुत्र मोहन कुमार, भोला चौधरी का पुत्र शुभम कुमार शामिल है।

जिले के बैजनाथपुर गांव निवासी विजय कुमार भारती का पुत्र गोपाल कुमार तथा अरविंद पांडेय का पुत्र आयुष पांडेय के अलावे नप साम्बे गांव निवासी सुनील शर्मा का पुत्र रूपेश कुमार और सिमरी बीघा निवासी रणजीत सिंह का पुत्र चंद्रमणि कुमार को मौके से गिरफ्तार किया गया।

जिला से साइबर अपराधियों का होगा सफाया : एसपी

पुलिस कप्तान ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि नवादा सहित प्रदेश से साइबर अपराधियों के सफाया के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कम समय में ही क्षेत्र में साइबर अपराधियों के चंगुल से मुक्त कर दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों के विरुद्ध की गई छापेमारी में गिरोह का मुख्य सरगना रुपये व कागजात लेकर भागने में सफल हो गया ।

कहा गया कि मुख्य सरगना के द्वारा देशभर के लोगों का डाटा उपलब्ध करा कर साइबर अपराधियों के बीच वितरित किया जाता है, जिसमें ठगी से कमाई की गई अर्जित राशि का 40 प्रतिशत इन ठगों को दिया जाता है। कहा गया कि ठगों के ठिकाने से पुलिस हिरासत में ली गई तीनों नर्तकियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ बाद जांच उपरांत मुक्त कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here