Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

बड़े परीक्षा हॉल के बावजूद कॉलेज में स्नातक खंड 2 का परीक्षा केंद्र नहीं

नवादा : आगामी 11 अप्रैल से मगध विश्वविद्यालय के कॉलेजों में 2019 में नामांकित विद्यार्थियों का पार्ट टू की परीक्षा आयोजित की जानी है, जिसके लिए जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद के एक मात्र सरकारी महाविद्यालय एसएन सिन्हा कॉलेज को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। उक्त कॉलेज में जिले का सबसे बड़ा परीक्षा भवन है।

बता दें कि सत्र 2018-21 में नामांकित विद्यार्थियों का परीक्षा पिछले कुछ दिनों पहले संपन्न हुआ है, जिसके लिए सरकारी सम्बद्धता एवं मान्यता प्राप्त दोनों प्रकार के महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाई गई थी, लेकिन सत्र 2019-22 में नामांकित विद्यार्थी जिनका स्नातक पार्ट टू की परीक्षा होनी है, उसके लिए जिले के चार पूर्ण सरकारी महाविद्यालय कन्हाई लाल साहू कॉलेज नवादा, राजेंद्र मेमोरियल कॉलेज नवादा, वारिसलीगंज एसएन सिन्हा कॉलेज और हिसुआ में टीएस कॉलेज में इसबार परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है, जबकि उक्त सभी कॉलेज सरकार से सम्बद्धता प्राप्त है।

जिले के शहरी क्षेत्र के कॉलेजों में बनाया गया परीक्षा केंद्र

बता दें कि वारिसलीगंज का एसएन सिन्हा महाविद्यालय जिसमें जिले का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र स्थित है, जहां हजारों विद्यार्थी एक साथ बैठकर परीक्षा देते हैं, वहां परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने से संबंधित परीक्षार्थियों में विस्मय की स्थिति देखी जा रही है। वारिसलीगंज महिला महाविद्यालय, जहां नवादा सहित नालंदा, शेखपुरा, लक्खिसराय तथा जमुई आदि जिलों के सैकड़ों छात्राएं नामांकित है। उनका परीक्षा केंद्र एसएन सिन्हा कॉलेज हुआ करता था, परंतु इस बार उक्त कॉलेज के परीक्षा केंद्र नवादा कर दिया गया है, जिस कारण महिला परीक्षार्थियों की परेशानीयां बढ़ने वाली है।

परीक्षा आयोजन से खुश छात्राओं में सेंटर बदले जाने से दुःख

नामांकन के पांच वर्ष पूरा होने के बाद भी 3 वर्षीय स्नातक कोर्स की परीक्षा नहीं होने से मगध विश्वविद्यालय के कॉलेजों के विद्यार्थी हताश हैं। काफी बिलंब से परीक्षा संचालन शुरू होने से स्थानीय महिला कॉलेज की छात्राओं में खुशी व्याप्त है, परंतु स्नातक द्वितीय खंड का परीक्षा केंद्र नवादा विधि महाविद्यालय में बना दिया गया है, जिससे छात्राओं की खुशी गम में तब्दील हो गई है।

सभी लंबित परीक्षाओं को पटरी पर लाने को लेकर परीक्षा केंद्र में फेरबदल

मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक समेत विभिन्न परीक्षाओं को ससमय संपन्न कराने को लेकर परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है। बताया गया कि कन्हाई लाल साहू इंटर विद्यालय परीक्षा अवधि में ही बीएड की परीक्षा होनी है। वहीं एसएन सिन्हा कॉलेज सहित अन्य महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र क्यों नहीं बनाया गया ? इसका कोई संतोषजनक जवाब परीक्षा नियंत्रक ने नहीं दिया।