– जिला प्रसिद्ध शोभनाथ मंदिर में किया गया, छठ पूजा पर जागरण कार्यक्रम का आयोजन
नवादा नगर : जिला प्रसिद्ध शोभनाथ मंदिर परिसर में छठ पूजा के अवसर पर भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार, झारखंड के जागरण कलाकारों ने जबरदस्त शमां बांधा, श्रद्धालु भक्तजन रातभर झूमते रहे। आयोजन से जुड़े लोगों ने बताया कि छठपर्व पर जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
जागरण कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई। मां सरस्वती की वंदना के साथ समाजसेवी डॉ आरपी साहू,गणपति स्विट्स के जितेंद्र कुमार, गट्टू जी, राजा जी आदि ने दीप जलाकर जागरण की शुरुआत की। डॉ आरपी साहू ने कहा कि छठ महापर्व पर भक्तिमय जागरण का आयोजन सराहनीय है। शोभनाथ मंदिर परिसर में हुए जागरण कार्यक्रम की शुरुआत के बाद कलाकारों ने जबरदस्त समा बांधा। भक्तिमय गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने सबको प्रभावित किया। झारखंड धनवाद से आये कुमकुम बिहारी के गानों ने माहौल में चार चांद लगा दिया. छठ मैया के गीतों के साथ ही भगवान भोले नाथ, माता दुर्गा आदि के कर्णप्रिय गाने लोगों को खूब पसंद आये।
बीच-बीच में मंच का संचालन कर रहे ज्योति प्रसाद वर्मा के शानदार अदाकारी भी लोगों को यादगार बना दिया। जागरण कार्यक्रम से जुड़े गोवर्धन श्री के विकास कुमार, देवी लाइट के अनिल कुमार, प्रहलाद कुमार, विवेक कुमार, चंदन कुमार आदि ने कहा कि जिस प्रकार से लोगों का प्यार और साथ मिला है, छठ पूजा पर जागरण कार्यक्रम को नियमित प्रत्येक वर्ष कराया जायेगा। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर से जुड़े पुजारी और अन्य स्थानीय लोगों की अहम भूमिका रही। रवि गुप्ता, पवन कुमार आदि भी मौजूद रहे।
विशाल कुमार की रिपोर्ट