Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured चम्पारण बिहार अपडेट बिहारी समाज

पुजारी के हत्या का उद्भेदन, हत्यारा गिरफ्तार

राम जानकी मंदिर के पुजारी रूदल साह उर्फ रूदल वर्णवाल का सिर काट कर धड़ को मठ में ही छोड़ सिर को चनपटिया थाना अन्तर्गत पिपरा काली मंदिर में लेकर रख दिया था। घटना के 18 घंटे के भीतर ही पुलिस द्वारा कुशलता से घटना में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित करते हुये गिरफ्तार कर लिया गया है।

(चम्परण ब्यूरो)

बेतिया। गोपालपुर थाना अन्तर्गत ग्राम बकुलहर स्थित राम जानकी मंदिर (सुकदेव साह के मठिया) के पुजारी रूदल साह उर्फ रूदल वर्णवाल का गला रेत कर हत्या कर दिया गया था। अज्ञात अपराधियों ने मूक बधिर पूजारी के सिर को काट कर धड़ को मठ में ही छोड़ दिया था और सिर को चनपटिया थाना अन्तर्गत पिपरा काली मंदिर में लेकर रख दिया गया था। इस घटना के बाद यहां सनसनी व्याप्त हो गयी। गोपालपुर थाना में बुद्धवार को धारा-302/201/34 भादवि के तहत कांड सं0-107 / 22 दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि काली मंदिर प्रथम घटना स्थल मठ से लगभग 02 किमी० की दूरी पर है। गोपालपुर थानाध्यक्ष एवं चनपटिया थानाध्यक्ष द्वारा हत्या की सूचना मिलते ही मृतक पुजारी के सिर को अविलंब बरामद कर बकुलहर स्थित घटनास्थल पर लाया गया एवं घटनास्थल से अपराधी द्वारा प्रयुक्त हसुआ एवं चप्पल को बरामद किया गया।

चूंकि मठ के पुजारी की हत्या एक गंभीर एवं संवेदनशील घटना थी। तत्क्षण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल, थानाध्यक्ष गोपालपुर, थानाध्यक्ष चनपटिया थानाध्यक्ष कुमारबाग थानाध्यक्ष सिरिसिया एवं डी०आई०यू० के पदाधिकारियो का एक टीम गठित किया गया और कांड के शीघ्र उद्भेदन करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया।

घटनास्थल पर श्वान दस्ता को भी भेजा गया। टीम द्वारा घटना के 18 घंटे के भीतर ही वैज्ञानिक अनुसंधान एवं आसूचना संकलन करते हुये काफी कुशलता से घटना में संलिप्त अपराधी अच्छेलाल साह, पिता-ललन साह, सा०-पिपरा थाना- चनपटिया, जिला-प० चम्पारण, बेतिया को चिन्हित करते हुये गिरफ्तार किया गया है। उक्त अपराधी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार एवं घटना के समय पहने गये खून लगे कपड़ा को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि रामजानकी मंदिर (सुकदेव साह के मठिया) के पुजारी के हत्या से उक्त स्थल पर काफी भीड इकट्ठा हो गयी थी एवं विधि-व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हुई थी। कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा इस घटना को दूसरे रूप में तुल देकर आपसी एवं सम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की की भी आशंका थी। लेकिन उपरोक्त टीम के द्वारा विधि-व्यवस्था को संधारित करते हुये वैज्ञानिक जांच पद्धति से कांड का त्वरित उद्भेदन किया।

पकड़े गये अपराधकर्मी का विवरण

अच्छेलाल कुमार उम्र 22 वर्ष पिता- ललन साह सा०-पिपरा, थाना – चनपटिया,जिला – प० चम्पारण बेतिया।

जब्त सामग्री की विवरण

1. खुन लगा गमछा

2. खुन लगा शर्ट

3. खुन लगा गजी

4. अभियुक्त का चप्पल जो अभियुक्त द्वारा पहचान किया गया है जो घटनास्थल पर से मिला है

5. मंदिर से चोरी किया गया गमछा

छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी

1. मुकल परिमल पाण्डेय, अनुमंडल पदाधिकारी सदर

2. मुनीर आलम, अंचल निरीक्षक सदर अंचल

3. पुअनि राजरूप राय, थानाध्यक्ष गोपालपुर

4. पुअनि मनीष कुमार थानाध्यक्ष चनपटिया

5. पुअनि विकाश कुमार तिवारी, सिरिसिया

6. पुअनि अनुज कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष कुमारबाग

7. पुअनि राजीव कुमार रजक, पुअनि दुष्यंत कुमार तकनीकी शाखा प्रभारी, बेतिया

8. परि० पुअनि विपिन कुमार, गोपालपुर थाना

9. पुसअनि दीपनारायण प्रसाद चनपटिया थाना

10. चालक रोहित कुमार एवं रिजर्व गार्ड गोपालपुर थाना।

घनश्याम की रिपोर्ट