आरटीपीएस के भवन का छत का हिस्सा टूटकर गिरा, कंप्यूटर समेत कई उपकरण क्षतिग्रस्त
आरटीपीएस कार्यालय भवन का का छत भरभरा कर गिरने से अफरा तफरी मच गई। कोई गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ। लेकिन, कार्यालय का कंप्यूटर और अन्य उपकरण समेत कई आवश्यक सामग्री टूट कर बिखर गई है।
(मोतिहारी ब्यूरो)
मोतिहारी। आज अचानक से सदर प्रखंड मोतिहारी स्थित आरटीपीएस कार्यालय भवन का का छत भरभरा कर गिरने से अफरा तफरी मच गई। हलांकि छत गिरने से कोई गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ है। लेकिन कार्यालय का कंप्यूटर और अन्य उपकरण समेत कई आवश्यक सामग्री टूट कर बिखर गई है। इस घटना से भवन विकास विभाग की गुणवत्तापूर्ण निर्माण पर सवाल खड़े किए जाने लगे हैं।
छत गिरने के बाद आरटीपीएस काउंटर कर्मियों में हड़कंप सा मच गया। कर्मचारियों ने कार्यालय से अपनी कुर्सियों को छोड़ बाहर की ओर भाग कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद कर्मचारी कार्यालय के बाहर पेड के नीचे कार्य का संचालन कर रहे हैं। छत गिरने से घबराए हुए कर्मी कार्यालय के अंदर जाने से डर रहे हैं। जबकि अपने आवश्यक कार्य को लेकर दर्जनों लोग परेशान दिखे।
वहीं छत के गिरने के पीछे उसके गुणवत्ता पूर्ण निर्माण नहीं होने की बात कही जा रही है। फिलहाल अगर भवन के छत गिरने और उसके गुणवत्ता की जांच होने पर ही मामले के दोषी ठेकेदार या विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई हो सकती है।