खुद मैनेजर ने ही रची 11 लाख रुपए लूट की साजिश, चेस्ट पर थी बुरी नज़र
लूट कांड में चार गिरफ्तार, डेढ़ लाख रुपये के साथ पिस्तौल बरामद
(चम्परण ब्यूरो)
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन में विगत दिनों भारत फाइनेंस कंपनी से लगभग 11 लाख रुपए की लूट हुई थी। पुलिस ने इस लूट कांड का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस के मुताबिक लूट की साजिश फाइनेंस कम्पनी के शाखा प्रबंधक और सहायक शाखा प्रबंधक ने ही रची थी।
पुलिस ने शाखा प्रबंधक समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से लूटे गए एक लाख 50 हजार रुपया, एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और तीन मोबाइल बरामद किया है। सहायक शाखा प्रबंधक घटना के बाद से फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
भारत फाइनेंस कंपनी से लूट मामले का खुलासा करते हुए सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि शाखा प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी और सहायक शाखा प्रबंधक ने आपसी मेल मिलाप से बैंक के लगभग आठ लाख रुपये का गबन कर लिया था। जिसको छुपाने के लिए दोनों ने मिलकर कुछ युवकों के सहयोग से लूट की साजिश रची। सिकहरना डीएसपी ने बताया कि बाइक से आए बदमाशों ने बैंक से मात्र एक लाख 52 हजार की हीं लूट की थी, लेकिन शाखा प्रबंधक ने गबन किए गए 8 लाख रुपया मिलाकर 10 लाख 53 हजार रुपया लूट लेने की बात बतायी थी।
डीएसपी ने बताया कि शाखा प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी समेत जितना थाना क्षेत्र के बिजबनी का रहने वाला विशाल कुमार, घोड़ासहन थाना क्षेत्र के चंपापुर खास का रहने वाला राजन कुमार और चिरैया थाना क्षेत्र के सगुनिया का रहने वाला रविंद्र कुमार उर्फ राहुल कुमार उर्फ राजा बाबू को गिरफ्तार किया गया है। जबकि, सहायक शाखा प्रबंधक फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
संजय कौशिक की रिपोर्ट