Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

सड़कों पर दिखा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में राजद की ताकत

– दो खेमों में बटे राजद, दोनों खेमा अपनी ताकत दिखाने में झोंकी ऊर्जा

– बढ़ते तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रतिरोध मार्च

नवादा नगर : बढ़ते तानाशाही, कमरतोड़ महंगाई और भयावह बेरोजगारी के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष उदय यादव के नेतृत्व में सड़कों पर उतरकर प्रतिरोध मार्च निकाला। राष्ट्रीय जनता दल की ताकत तो खेमे में बटी होने के बावजूद प्रतिरोध मार्च में कार्यकर्ताओं का सैलाब सड़कों पर दिखा। सद्भावना चौक कार्यालय से निकले राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष उदय यादव एवं विधायक प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा के नेतृत्व में समाहरणालय के निकट जाकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया। सैकड़ों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सड़कों पर दिखे।

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर बढ़ती तानाशाही, मुस्लिमों को बदनाम करने की साजिश, बुलडोजर राज, कमरतोड़ महंगाई और लगातार बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ महागठबंधन के आह्वान पर जिला राजद की ओर से प्रतिरोध मार्च सद्भावना चौक से निकालकर समाहरणालय पहुंचा। डीएम को ज्ञापन देकर कार्यालय वापस लौटा। प्रतिरोध मार्च में कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज लोगों के पास समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। सरकार लोगों के दुख दूर करने के बजाय टैक्स पर टैक्स लगा रही है। कम बारिश होने से किसान बेहाल है। सरकार उन्हें सुविधा देने के बजाय केवल सुशासन का राग अलाप रही है।

मोदी सरकार ने आम लोगों का जीना दूभर कर दिया है। गैस सिलेंडर एक ग्यारह सौ रुपए पहुंच गया है जबकि आटा, चावल, दूध, दही पर भी अब टेक्स्ट लग रहा है। पढ़ने के लिए किताब और कॉपी भी अब टैक्स के दायरे में आ रहे हैं। जनता की आवाज को कुचलने के लिए केंद्र सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करते हुए काम कर रही है। जिला अध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर प्रतिरोध मार्च में लोग शामिल हुए हैं।

प्रतिरोध मार्च में विधायक के शामिल नहीं होने पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग एकजुट हैं. और राजद को ताकत देने के लिए काम कर रहे हैं. प्रतिरोध मार्च में जिला अध्यक्ष उदय यादव, नेता श्रवण कुशवाहा, गौतम कपूर चंद्रवंशी, अखिलेश सिंह, मोहम्मद शमीम उद्दीन, मोहम्मद जहीर अहमद, रामचंद्र यादव, उमेश शर्मा, संजय राजवंशी, प्रियंका चौरसिया, रेनू सिंह, राजदेव यादव सभी प्रखंडों के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

विशाल कुमार की रिर्पोट