भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्ध निर्मित शस्त्र-कारतूस के साथ कुख्यात शस्त्र निर्माता गिरफ्तार

0

नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने गोसाईंबिगहा गांव में छापामारी कर कुख्यात शस्त्र निर्माता के घर छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्ध निर्मित शस्त्र के साथ जिंदा कारतूस बरामद किया। इस बावत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायायिक हिरासत में भेजा गया है

रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सिरदला पुलिस द्वारा छमुहां गांव में छापामारी के क्रम में कांड संख्या 287/22 के अभियुक्त विपीन कुमार, पिंटू प्रसाद व सुबोध कुमार की गिरफ्तारी की गयी थी। तलाशी के क्रम में अबैध देशी पिस्टल के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया था। पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने उक्त शस्त्र को नबाबगंज के कौशल कुमार से खरीदने की बातें बतायी थी।

swatva

गिरफ्तारी के बाद कौशल ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम बताया जिसका मुख्य कार्य मोटर साइकिल की चोरी करना व खरीद फरोख्त करना था। उसकी निशानदेही पर विकास कुमार द्वारा पटना से चुरा कर बेची गयी मोटरसाइकिल को रजौली से बरामद किया गया। विकास के अन्य सहयोगी विपीन कुमार, भलुआ, रोहित कुमार उर्फ गोलू महसय रजौली को गिरफ्तार किया गया।

तीनों ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि नवादा का गौरव कुमार अकबरपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंबिगहा गांव के कुख्यात शस्त्र निर्माता मेवालाल विश्वकर्मा से शस्त्र कारतूस खरीद कर बिक्री का धंधा करता है।

अकबरपुर पुलिस द्वारा मेवालाल विश्वकर्मा के घर की गयी छापामारी में एक निर्मित शस्त्र के अलावा कई अर्द्ध निर्मित शस्त्र के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद कर शस्त्र निर्माण के उपकरणों को जप्त कर गिरफ्तार कर लिया। इस कार्य में सिरदला, रजौली, अकबरपुर के साथ डीआईयू ने सक्रिय भूमिका रही।

बता दें इसके पूर्व भी मेवालाल हत्या, शस्त्र निर्माण समेत कई कांडों में जेल जा चुका है। फिलहाल वह न्यायालय से जमानत पर चल रहा था। वह पेशेवर शस्त्र निर्माता है। सर्वप्रथम इसका खुलासा तत्कालीन थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने गिरफ्तार कर किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here