बिहार लोक सेवा आयोग की परिणाम सूची में दीपक ने 66 वां स्थान प्राप्त कर प्रखंड और जिला के साथ परिवार को गौरवान्वित किया है।
(चम्परण ब्यूरो)
कोटवा। दीपक कुमार ने पहले प्रयास में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। दीपक, कोटवा प्रखंड के करारिया गांव निवासी शिक्षक ज्योतिक राम एवं माता उषा देवी के पुत्र हैं। बिहार लोक सेवा आयोग के परिणाम सूची में दीपक ने 66 वां स्थान प्राप्त कर प्रखंड और जिला के साथ परिवार को गौरवान्वित किया है।
दीपक को ग्रामीण विकास पदाधिकारी पद मिला है। दीपक के इस सफलता पर उनके पिता काफी उत्साहित हैं। दीपक ने कहा कि उनकी सफलता निरंतर स्वाध्याय के बल पर ही मिली है। दीपक कुमार अपनी सफलता के लिए माता पिता के आलावे शिक्षक चाचा राजकिशोर कुमार रंजन एवं शिक्षिका श्यामादेवी एवं बड़ी मां ललिता देवी को दिया है।
दीपक की प्राथमिक शिक्षा गांव के विद्यालय से हुई। मैट्रिक और इंटर जिला स्कूल मोतिहारी से तथा आई स्नातकोत्तर की शिक्षा मुंशी सिंह महाविद्यालय से हुई। पुत्र की सफलता से आह्लादित ज्योतिक राम कहते हैं कि उनका पुत्र शुरू से ही मेधावी रहा है। उन्हें इस खबर से काफी खुशी मिली है।