मोतिहारी के नगर थाना के चांदमारी चौक के पास 25 वर्षीय मंजीत कुमार सिंह को कुछ हम उम्र लड़को ने घेर कर चाकू से गोद कर मार दिया।
(चम्परण ब्यूरो)
मोतिहारी। सरेआम एक युवक को चाकू से गोद-गोद कर मार डाला गया है। घटना मोतिहारी के नगर थाना के चांदमारी चौक पर घटित हुई है। शहर के इस अति व्यस्ततम चौक पर हुई यह घटना नयी उम्र की हिंसक गुटबाजी की परिणति है। विगत कुछ वर्षों में यह चौक नयी उम्र के आक्रामक और हिंसक टकराव का केंद्र बन गया है।
शुक्रवार की शाम मोतीहारी के चांदमारी चौक पर 25 वर्षीय मंजीत कुमार सिंह को कुछ हम उम्र लड़को ने घेर कर चाकू से गोद दिया। वह चीखता-चिल्लाता रहा। चाकू का प्रहार फिर भी रुका नहीं। न हमलावर रुके और न कोई बचाने आया। खून से लथपथ मंजीत वहीं गिर पड़ा। इस दौरान एक हमलावर को लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस आयी। हमलावर को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। घायल मंजीत को अस्पताल ले जाया गया। तकरीबन 40 चाकू घाव से रिस्ते लहूं को रोका नहीं जा सका। शनिवार की दोपहर को जीवन की जंग मंजीत हार गया।
मंजीत, अपने बड़े गजेंद्र सिंह के साथ चांदमारी मुहल्ला में रह कर पढ़ाई कर रहा था। गजेंद्र ड्राइवर है। अपने चार भाइयों में मनजीत सबसे छोटा था। मूलतः वह आदापुर के बरवा गांव का निवासी था। कुछ दिनों पूर्व मंजीत गुट के लड़कों की हमलावर गुट के साथ मार-पीट हुई थी। विवाद का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। लेकिन घटना के पीछे त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में टकराव की भी चर्चा है। अमूमन इस चौक पर ऐसे ही मामलों में हिंसक टकराव की घटनाएं होती रहती हैं।
चांदमारी मुहल्ला चूंकि शिक्षा के केंद्र के रूप में विकसित हुआ है, इस कारण हजारों बच्चे-बच्चियां यहां नियमित शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। आपसी आकर्षण कई बार टकराव की पृष्ठभूमि सृजित करता है। फिर हिंसा की खबरें सुर्खियां बन जाती हैं।
मंजीत की हत्या के मामले में उसके बड़े भाई गजेंद्र सिंह की लिखित शिकायत पर मोतिहारी नगर थाना में प्रथमिकी दर्ज की गयी है। इस मामले में अंकित राज, कुणाल सिंह, प्रणव कुमार सहित आधा दर्जन युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।