Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

बिहार का सत्यानाश करने वाला यह महान व्यक्ति नीतीश कुमार नहीं बल्कि ‘नाश कुमार’ है, सर्वेसर्वा से बने सर्वनाशी!

पटना : आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद जदयू में इस्तीफों और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। एक समय में नीतीश कुमार को पार्टी का सर्वेसर्वा कहा जाता था। वहीं, अब ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा का हवाला देकर नीतीश कुमार को सर्वनाशी बताया जाने लगा है।

नीतीश कुमार तथा उनके समर्थक नेताओं पर निशाना साधते हुए जदयू के पूर्व नेता और पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने ट्वीट कर कहा कि क्या संयोग हैं और अजब प्रयोग है, पेट भर के गालियाँ देके और पेट में कितने दाँत हैं, ये बताकर राष्ट्रीय अध्यक्ष, दो-दो बार धोखा देके खुद को CM बना के चुनाव लड़ने वाले अध्यक्ष संसदीय बोर्ड, ये काम सिर्फ़ एक ही विरला पार्टी कर सकती हैं, जिसके नायाब नेता को सब भूलने की आदत है।

अजय आलोक ने अन्य ट्वीट में कहा कि पिछले 12 साल से PM बनने की आशा में बिहार का सत्यानाश करने वाले ये महान व्यक्ति नीतीश कुमार नहीं बल्कि “ नाश कुमार “ हैं। कबीरदास ने तो अपनी डाल काटी थी, ये आदमी अपनी छाया को काटने चला हैं। सोचिए आप लोग?? आपका क्या होगा??

नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर अजय आलोक ने कहा कि PM की नीति आयोग की बैठक में नहीं जाएँगे। क्योंकि, कोरोना से निकले हैं “नाश कुमार“ लेकिन समारोह में जाएँगे, सांसदो की बैठक करेंगे।अरे खुल के गाइए लालू जी के शब्दों में पलटने का मौसम आ गया। बिहार की सत्ता में बने रहना इनका 1-1 दिन बिहार को 1-1 साल पीछे ले जा रहा है।